नई दिल्ली। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को 1 करोड़ रुपए के कथित रिश्वत मामले में रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई अधिकारी असम, दिल्ली, उत्तराखंड, सिक्किम समेत 20 स्थानों पर छापे मारी कर रहे हैं। सीबीआई ने 1985 बैच के एक वरिष्ठ रेलवे इंजीनियरिंग सेवा अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान को दो अन्य लोगों के साथ 1 करोड़ रुपए के कथित रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि धनराशि की भी रिकवरी की गई है। आरोपी ने कथित रूप से उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे में एक निजी कंपनी के लिए काम करने के लिए रिश्वत की मांग की थी, जिसका मुख्यालय असम के मालेगांव में है।
Latest India News