A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सीबीआई ने अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी के खिलाफ मामला दर्ज किया

सीबीआई ने अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी के खिलाफ मामला दर्ज किया

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने साल 2003 में एक सरकारी परियोजना का ठेका अपने भाई को देने में कथित भ्रष्टाचार पर अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी के खिलाफ मामला दर्ज किया। 

nabam tuki- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA सीबीआई ने अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी के खिलाफ मामला दर्ज किया (फाइल फोटो)

नई दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने साल 2003 में एक सरकारी परियोजना का ठेका अपने भाई को देने में कथित भ्रष्टाचार पर अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी के खिलाफ मामला दर्ज किया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जब तुकी राज्य में उपभोक्ता मामलों तथा नागरिक आपूर्ति के मंत्री थे तो नियमों का पालन किये बिना 3.20 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया था। उन्होंने कहा कि उनके भाई तत्कालीन नागरिक आपूर्ति निदेशक नबाम तागम तथा यूनाइटेड कॉमर्शियल बैंक के तत्कालीन मुख्य प्रबंधक सोहराब अली हजारिका के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है। आपको बता दें कि तुकी साल 2011 से 2016 के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे। 

Latest India News