A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नारदा स्टिंग केस: सीबीआई ने आईपीएस अधिकारी एसएमएच मिर्जा को गिरफ्तार किया

नारदा स्टिंग केस: सीबीआई ने आईपीएस अधिकारी एसएमएच मिर्जा को गिरफ्तार किया

पश्चिम बंगाल की राजनीति में हलचल मचानेवाले चर्चित नारदा स्टिंग केस में पहली गिरफ्तारी आईपीएस अफसर एसएमएच मिर्जा की हुई है। सीबीआई ने मिर्जा को आज गिरफ्तार कर लिया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की राजनीति में हलचल मचानेवाले चर्चित नारदा स्टिंग केस में पहली गिरफ्तारी आईपीएस अफसर एसएमएच मिर्जा की हुई है। सीबीआई ने मिर्जा को आज गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि वर्ष 2017 में नारदा न्यूज के सीईओ मैथ्यू सैमुएल ने एक स्टिंग वीडियो जारी कर सनसनी मचा दी थी। इस स्टिंग में तृणमूल के कुछ सांसदों, मंत्रियों समेत कुछ सीनियर अधिकारियों को कंपनी का काम कराने के एवज में रिश्वत लेते हुए दिखाया गया था।  

नारदा समाचार पोर्टल और मैथ्यू सैम्युअल ने जब यह स्टिंग ऑपरेशन किया था तब मिर्जा पश्चिम बंगाल स्थित वर्धमान जिले के पुलिस अधीक्षक थे। मिर्जा को कथित तौर पर नेताओं की ओर से कथित कारोबारी से घूस लेते हुए कैमरे में कैद किया गया था। 

Latest India News