A
Hindi News भारत राष्ट्रीय रोटोमैक घोटाले के आरोपी विक्रम कोठारी और उसके बेटे राहुल कोठारी को CBI ने किया गिरफ्तार

रोटोमैक घोटाले के आरोपी विक्रम कोठारी और उसके बेटे राहुल कोठारी को CBI ने किया गिरफ्तार

सीबीआई की टीम पिछले कई दिनों से इस मामले में पूछताछ कर रही थी...

Vikram Kothari's bunglow- India TV Hindi Vikram Kothari's bunglow

नई दिल्ली: सीबीआई ने पेन बनाने वाली प्रमुख कंपनी रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी व उसके बेटे राहुल कोठारी को आज गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों कंपनी में निदेशक हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी 3,695 करोड़ रुपये मूल्य के ऋण को चुकाने में कथित चूक के चलते हुई है।

उन्होंने कहा कि कोठारी को सवाल-जवाब के लिए यहां सीबीआई मुख्यालय बुलाया गया था। वह व राहुल कोठारी जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

सीबीआई की प्राथमिकी के अनुसार सात राष्ट्रीय बैंकों के समूह ने 2008 के बाद से रोटोमैक ग्लोबल को 2,919 करोड़ रुपये मूल्य का कर्ज दिया। ब्याज आदि मिलाकर यह राशि 3,695 करोड़ रुपये हो गई। सीबीआई ने इस मामले में बैंक आफ बड़ौदा की शिकायत पर कार्रवाई की है।

बता दें कि सीबीआई की टीम पिछले कई दिनों से इस मामले में पूछताछ कर रही थी।

Latest India News