A
Hindi News भारत राष्ट्रीय उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के निधन की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के निधन की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज

सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निधन की अफवाह फैलाने वाले कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

<p>Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat</p>- India TV Hindi Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat

देहरादून: सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निधन की अफवाह फैलाने वाले कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून-व्यवस्था) अशोक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री को लेकर दुखद, शर्मनाक और झूठी खबर फैलाई गई है और इसका संज्ञान लेते हुए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मामला दर्ज करने और दोषी को गिरफ्तार करने को कहा गया है।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। कुमार ने कहा कि इस मामले में इन लोगों ने सारी हदें पार कर दी हैं और दोषियों के साथ ही साजिशकर्ताओं को भी नहीं बख्शा जाएगा।

Latest India News