चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के संबंध में फर्जी खबरें फैलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए 34 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए यहां एक बयान में कहा कि पुलिस ने अब तक 34 मामले दर्ज किए हैं और इनमें से 27 मामले 21 मार्च से छह अप्रैल के बीच दर्ज किए गए।
उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक तनाव फैलाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के प्रयासों के खिलाफ भी पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है और इस सिलसिले में लुधियाना के एक निवासी के खिलाफ शुक्रवार को राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था। बता दें कि राज्य में सोमवार शाम 6 बजे तक कोरोना वायरस के 76 पॉजिटिव मामले सामने आए, जिनमें से 4 लोग ठीक हो गए जबकि 6 की मौत हो गई।
सोमवार को यहां दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में मार्च के महीने में हुई तबलीगी जमात से हिस्सा लेकर लौटे दो और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 से संक्रमित तब्लीगी जमात के सदस्यों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। विशेष मुख्य सचिव के.बी.एस. सिद्धू ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि दोनों मामले फतेहगढ़ साहिब के हैं। दोनों के संपर्कों का पता लगाया जा रहा है।
सिद्धू ने कहा कि संगरूर जिले के मस्तूना साहिब में तबलीगी जमात के 40 लोगों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि अब तक 350 तबलीगी जमात के सदस्यों के नमूने एकत्र किए गए हैं।
Latest India News