A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राम रहीम को सजा के बाद सिरसा में हिंसक हुए डेरा समर्थक, गाड़ी फूंकी

राम रहीम को सजा के बाद सिरसा में हिंसक हुए डेरा समर्थक, गाड़ी फूंकी

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार के एक मामले में 10 साल की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद कुछ अज्ञात लोगों ने सिरसा के कोटली गांव में एक कार जला दी।

sirsa car- India TV Hindi sirsa car

सिरसा: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार के एक मामले में 10 साल की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद कुछ अज्ञात लोगों ने सिरसा के कोटली गांव में एक कार जला दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोटली गांव के निकट कुछ अज्ञात लोगों ने एक लग्जरी कार जला दी। अधिकारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इसमें डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी संलिप्त थे।

ये भी पढ़ें

पुलिस अधिकारी ने बताया, हम मामले की जांच कर रहे हैं। ग्राम सरपंच का बयान दर्ज किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि डेरा अनुयायियों ने आगजनी की है, जो अदालत के फैसले से आक्रोशित थे।

कुछ ग्रामीणों के अनुसार कोटली गांव में कुछ लोग दो कारों में आए थे। ग्रामीणों ने बताया कि एक कार के लोग बाहर आए और उन्होंने वाहन जला दिया और दूसरे कार में बैठकर भाग निकले।

Latest India News