A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली: खरीदना चाहते हैं शराब? इस तरीके से करें qtoken.in पर e-token के लिए अप्लाई

दिल्ली: खरीदना चाहते हैं शराब? इस तरीके से करें qtoken.in पर e-token के लिए अप्लाई

शराब की दुकानें खुलते ही तमाम प्रदेशों में दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी। देश की राजधानी दिल्ली में भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला।

Planning to buy liquor in Delhi? How to Buy liquor in delhi using qtoken.in, दिल्ली: खरीदना चाहते है- India TV Hindi Image Source : AP दिल्ली: खरीदना चाहते हैं शराब? इस तरीके से करें qtoken.in पर e-token के लिए अप्लाई

नई दिल्ली. कोरोनावायरस महामारी की वजह से जारी लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने शराब बिक्री को अनुमति दे दी है। शराब की दुकानें खुलते ही तमाम प्रदेशों में दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी। देश की राजधानी दिल्ली में भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला। जिसके बाद अब दिल्ली पुलिस ने शराब की बिक्री के लिए ई-टोकन सिस्टम शुरू किया है।

दरअसल इस सिस्टम के जरिए दिल्ली सरकार शराब की दुकानों पर उमड़ने वाली भीड़ को खत्म करना चाहती है, ताकी इस महामारी को फैलने का मौका न मिले। दिल्ली सरकार ने इसके लिए एस वेबसाइट जारी की है, www.qtoken.in

आइए आपको बताते हैं qtoken.in से कैसे मिलेगा शराब का टोकन

*   qtoken.in के अलावा आप सीधे www.qtoken.in/liquor/apply/ भी login कर सकते हैं।

* अब Apply for Liquor Purchase Token पर क्लिक करें

* दुकानों की लिस्ट में से अपने नजदीक वाली शराब की दुकान चुनें

* अपना नाम और मोबाइल नंबर डालें

* आपके मोबाइल पर e-token भेज दिया जाएगा

* टोकन पर दिए समय के अनुसार दुकान पर पहुंचे और बिना भीड़ के शराब खरीदें

Latest India News