A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बुलेट से पटाखे जैसी आवाज निकलने पर कटा 32 हजार का चालान

बुलेट से पटाखे जैसी आवाज निकलने पर कटा 32 हजार का चालान

नरवाना शहर की सड़कों पर बुलेट मोटसाइकिल से पटाखे बजाकर नगरवासियों में दहशत का माहौल पैदा करने पर एक बुलेट मोटरसाइकिल का 32 हजार रूपये का चालान कर उसे जब्त कर लिया गया। 

Bullet- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE) File Photo (Just for Representation)

जींद। नरवाना शहर की सड़कों पर बुलेट मोटसाइकिल से पटाखे बजाकर नगरवासियों में दहशत का माहौल पैदा करने पर एक बुलेट मोटरसाइकिल का 32 हजार रूपये का चालान कर उसे जब्त कर लिया गया। यातायात पुलिस के प्रभारी एएसआई सुशील कुमार ने बताया कि बुलेट मोटरसाइकिल सवार 2 युवक शहर के अंदर काफी समय से बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे जैसी आवाज निकाल रहे थे। यातायात पुलिस से लोगों ने इसकी शिकायत की।

उन्होंने बताया कि बुलेट मोटरसाइकिल चालक तेजी से बाइक भगाते हुए पुराना बस स्टैंड की ओर गए, जिसके बाद उन्होंने सिपाही संजय कुमार के साथ पीछा कर उन्हें पकड़ा। उन्होंने बताया कि बुलेट मोटरसाइकिल का 32 हजार रुपये का चालान काटा गया है।

Latest India News