मैंगलुरु। वायु तुफान को लेकर तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। गुजरात में इस तुफान की वजह से बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन अब यह खतरा टल गया है। हालांकि कर्नाटक में मैंगलुरु में कुल चार मकान वायु तूफान की वजह से गिर गए हैं। इन मकानों में से एक मकान की नींव समुद्र की तेज लहरों की वजह से कमजोर हो चुकी थी और ये मकान महज पांच सेकेंड में गिर गया।
चक्रवाती तूफान की वजह से प्रशासन ने समंदर किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेज दिया था। इसलिए किसी की जान नहीं गई। मैंगलुरु में जिला प्रशासन ने अगले 24 घंटों तक लोगों को सुरक्षित और सतर्क रहने की हिदायत दी है।
पोरबंदर के भूतेश्वर महादेव मंदिर को भी हुआ नुकसान
गुजरात के तटीय इलाकों में बेशक वायु तुफान का खतरा टल गया हो, लेकिन पोरबंदर शहर में बने सदियों पुराने भूतेश्वर महादेव मंदिर को नुकसान हुआ है। वायु तुफान की वजह से चली तेज हवाओं और समुद्री लहरों की वजह से भूतेश्वर महादेव मंदिर का एक हिस्सा ढह गया।
Latest India News