A
Hindi News भारत राष्ट्रीय केरल: पलक्कड़ में धराशायी हुई तीन मंजिला इमारत, 7 को बचाया, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

केरल: पलक्कड़ में धराशायी हुई तीन मंजिला इमारत, 7 को बचाया, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

केरल के पलक्क्ड़ में आज तीन मंजिला इमारत के धराशायी हो जाने से मलबे के नीचे कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।

<p>representational image</p>- India TV Hindi representational image

पलक्कड़: केरल के पलक्क्ड़ में आज तीन मंजिला इमारत के धराशायी हो जाने से मलबे के नीचे कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस ने कहा कि मलबे के नीचे से सात लोगों को बचाया गया है।

पुलिस ने बताया कि नगरपालिका बस स्टैंड के पास जिस समय यह घटना घटी तब वहां इमारत की मरमम्त का काम चल रहा था। राज्य सरकार ने जिला कलेक्टर को बचाव अभियान को कॉऑर्डिनेट करने का निर्देश दिया है।

पलक्कड़ के विधायक ने कहा, "बचाव कार्य जारी है। अब तक 7 लोगों को बचाया गया है। उम्मीद है कि हम शाम तक मलबे को हटाने में सफल होंगे।"

बता दें कि पिछले हफ्ते केरल में भारी बारिश हुई है, लेकिन यह अभी पता नहीं है कि बिल्डिंग गिरने के पीछे बारिश जिम्मेदार है या नहीं।

Latest India News