नई दिल्ली: भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश किया। बजट को लेकर इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने अपने कार्यक्रम आज की बात में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से EXCLUSIVE बातचीत की। इस दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि “इस बजट के द्वारा मैने बिग पिक्चर और अगले 10 साल का विजन पेश किया है। इसके साथ ही अगले पांच साल में जो लक्ष्य हासिल करना है, उसके बारे में भी बजट में विवरण दिया गया है।”
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि “इन्वेस्टमेंट को प्रोत्साहन देने के लिए FDI पॉलिसी में थोड़ा सा बदलाव किया है, सनराइस सेक्टर में इन्वेस्टमेंट करने के लिए इनविटेशन तथा उससे कॉर्पोरेट टैक्सों में राहत दी गई है। ये सब इन्वेस्टमेंट को प्रोत्साहन देने के लिए ही किया गया है।” उन्होंने कहा कि “इसके साथ-साथ हम GST को आसान भी बना रहे हैं। इससे ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और बढ़ेगा।
निर्मला सीतारमण ने ये भी कहा कि इस बजट में NBFC का भी ध्यान रखा गया है। जिससे ऑटो सेक्टर को भी इनडायरेक्टली फायदा होगा और NBFC तो दोबारा से खड़ी हो ही पाएगी। वहीं, टेलीकॉम सेक्टर की परेशानियों और उसके लिए कोई ऐलान नहीं करने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि “मैंने संबंधित मंत्रालय की सिफ़ारिशों को सामने रखते हुए स्टेक होल्डर्स से भी बात की। सिर्फ बजट की वजह से ही नहीं बल्कि सेक्टोलियल परेशानियां भी हो सकती हैं।”
Latest India News