नई दिल्ली: पाकिस्तान ने एक बार फिर सीज़ फायर तोड़ते हुए एक बार फिर से LoC पर फायरिंग शुरू कर दी है। आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से हैवी फायरिंग हो रही है। अखनूर सेक्टर के परवाल और अरनिया में भी पाकिस्तान फायरिंग कर रहा है। आज सुबह से ही पाकिस्तान फायरिंग कर रहा है। बीएसएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की है जिसमें पाकिस्तान के 8 से 10 रेंजर्स के मारे जाने की खबर है। अब पाकिस्तान ने अपने रेंजर्स की मदद के लिए पाकिस्तान की आर्मी को भेज दिया है।
इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में आज लगातार दूसरे दिन सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना ने बीती रात अरनिया और आर एस पुरा सेक्टर में फायरिंग की जिसमें दो भारतीय नागरिक मारे गए जिनमें एक महिला और एक पुरुष है। पाकिस्तान की ओर से रामगढ़ सेक्टर में भी फायरिंग की गई। पाकिस्तान सेना ने BSF की 38 चौकियों को निशाना बनाकर गोले दागे हैं। जवाब में बीएसएफ ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तानी सैनिकों पर गोले बरसाए। बुधवार रात पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान शहीद हुआ था जबकि एक नागरिक की मौत हुई थी।
इससे पहले पाकिस्तान ने एक साथ तीन इलाकों सुचेतगढ़, आरएस पुरा सेक्टर और अरनिया में हैवी हथियारों से फायरिंग की। रिहायशी इलाकों के साथ-साथ BSF की चौकियों पर भी गोले दागे गए। पाकिस्तान के इस हमले में BSF के हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार शहीद हो गए।
Latest India News