BSF के 21 और कर्मी कोरोना पॉजिटिव, कुल एक्टिव केस की संख्या 305 हुई
सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 21 और कर्मियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आए हैं।
नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 21 और कर्मियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। हालांकि, बल के 18 और कर्मी कोरोना वायरस संक्रमण से रिकवर भी हुए हैं। सीमा सुरक्षा बल ने इसकी जानकारी दी। बल की ओर से सोमवार सुबह कहा गया कि बीते 24 घंटे में BSF के 21 और कर्मियों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आए और 18 कर्मी ठीक हुए। BSF ने बयान में बताया कि बल में अभी कुल 305 कोरोना वायरस के एक्टिव केस हैं जबकि 655 कर्मी ठीक हो गए हैं।
वहीं, आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी की गई ताजा जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि रविवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस के 19459 नए मामले सामने आए हैं और देश में अब कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 548318 हो गया है। हालांकि अच्छी बात ये है कि देश के कुल 548318 कोरोना वायरस मामलों में लगभग 59 प्रतिशत यानि 321722 लोग ऐसे हैं जो पुरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 58.67 प्रतिशत हो गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान ही देश में 12010 लोग कोरोना वायरस को हराकर पूरी तरह से ठीक हुए हैं। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से देश में लोगों की जान भी जा रही है और पिछले 24 घंटे के अंदर ही देश में यह वायरस 380 लोगों की मौत का कारण बन चुका है, देशभर में इस वायरस की वजह से अबतक कुल 16475 लोगों की जान जा चुकी है।
कोरोना वायरस की वजह से देश में सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात में हुई हैं। महाराष्ट्र में यह वायरस 7429 लोगों की मौत का कारण बन चुका है जबकि दिल्ली में इसकी वजह से 2623 और गुजरात में 1808 लोगों की जान गई है। कोरोना वायरस के मरीजों की पहचान के लिए देश में लगातार टेस्टिंग हो रही है और रोजना अब देश में लाखों कोरोना टेस्ट हो रहे हैं। शनिवार को पूरे देशभर में 2.31 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए थे जबकि रविवार को यह आंकड़ा 1.70 लाख रहा। देश में कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा बढ़कर 84 लाख के करीब पहुंच गया है।