नई दिल्ली। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 10वीं बोर्ड के कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 64 फीसदी छात्र सफल रहे हैं। यह परीक्षा 27 जुलाई 2017 से 31 जुलाई 2017 के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 1 लाख 49 हजार 703 छात्र सफल रहे हैं जबकि परीक्षा में कुल 2 लाख 31 हजार छात्र शामिल हुए थे।
22 जून को घोषित रिजल्ट में 50 फीसदी छात्र ही सफल रहे थे
वहीं मैट्रिक के विशेष परीक्षा में 1379 छात्र शामिल हुए थे जिनमें से सिर्फ 410 छात्र पास हुए। सफलता का प्रतिशत 29.73 रहा। आपको बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 22 जून को मैट्रिक का रिजल्ट घोषित किया था। इस परीक्षा में कुल 50.12 फीसदी छात्र ही सफल हो पाए थे। इनमें से 21.21 फीसदी लड़कियां और 28.91 फीसदी लड़के पास हुए थे। इस रिजल्ट में ग्रामीण पृष्ठभूमि से आए छात्र ज्यादा सफल रहे थे।
इस साल मैट्रिक परीक्षा में कुल 17 लाख 23 हजार 911 छात्र शामिल हुए ते जिनमें 4 लाख 98 हजार 299 लड़के और 3 लाख 65 हजार 651 लड़कियां पास हुई थीं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करें
-रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें
-जरूरी जानकारियां संबंधित कॉलम में भरें
-सभी जानकारियां भरने के बाद रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें
-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा
Latest India News