A
Hindi News भारत राष्ट्रीय PMK ने केंद्र से निजी क्षेत्र में नौकरियों में आरक्षण लागू करने को कहा

PMK ने केंद्र से निजी क्षेत्र में नौकरियों में आरक्षण लागू करने को कहा

पीएमके ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की आरक्षण संबंधी टिप्पणी के बाद यह बात कही।

<p>representational image</p>- India TV Hindi representational image

चेन्नई: पीएमके ने आज यहां कहा कि केंद्र सरकार को निजी क्षेत्र की नौकरियों में आरक्षण लागू करने के लिए आगे आना चाहिए और इसकी व्यवस्था के लिए एक कानून लाना चाहिए। पीएमके ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की आरक्षण संबंधी टिप्पणी के बाद यह बात कही।

गडकरी ने कहा था कि आरक्षण से सार्वजनिक क्षेत्र में नौकरी की गारंटी नहीं मिलेगी क्योंकि नौकरियां कम हो रही हैं। पीएमके के प्रमुख एस रामदास ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार को निजी कंपनियों में आरक्षण लागू करने के लिए आगे आना चाहिए।’’

गडकरी ने मराठा आरक्षण आंदोलन को लेकर पूछे गए संवाददाताओं के सवालों के जवाब में चार अगस्त को औरंगाबाद में कहा था, ‘‘चलिए मान लें कि आरक्षण दे दिया गया। लेकिन नौकरियां नहीं हैं। क्योंकि बैंकों में सूचना प्रौद्योगिकी के कारण नौकरियां कम हो गई हैं। सरकारी भर्तियां रूकी हुई हैं। नौकरियां कहां हैं?’’

रामदास ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘इसे (निजी क्षेत्र में नौकरियों में आरक्षण) लागू करने के लिए जल्द ही कानून बनाया जाना चाहिए।’’

Latest India News