मोरबी (गुजरात): गुजरात के मोरबी जिले में जामनगर से कच्छ को जोड़ने वाली सड़क पर बना एक ब्रिज मंगलवार की सुबह टूट गया। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि हादसे के वक्त हाईवे पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं था, जिसकी वजह से किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। जिस समय यह हादसा हुआ, कोई भी वाहन ब्रिज से नहीं गुजर रहा था। इससे यह साफ जाहिर होता है कि ब्रिज अपना वजन उठाने में क्षमता भी खो चुका था।
ब्रिज टूटने की इस घटना ने एक बार फिर गुजरात के हाईवेज पर बने पुराने ब्रिजों की मरम्मत के दावों की पोल खोल कर रख दी है। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, कुछ ही महीने पहले इसी तरह से गुजरात के जूनागढ़ जिले के सासन गिर में एक सड़क पर बना ब्रिज भी इसी तरह कोलैप्स हो गया था।
बता दें कि राज्य में ज्यादातर पुलों की हालत गंभीर ही है। हाल ही में गुजरात के 250 ब्रिजों का सर्वे किया था, जिसमें 75 फीसदी ब्रिज जर्जर हालात में पाए गए। इसका मतलब है कि 250 में से करीब 187 पुल ऐसे हैं, जिन्हें मरम्मत या फिर तोड़कर तोबारा बनाने की जरूरत है।
Latest India News