A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Live: यहां पढ़िए आज की सभी बड़ी खबरें और रहिए हर समय अपडेट

Live: यहां पढ़िए आज की सभी बड़ी खबरें और रहिए हर समय अपडेट

आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं। इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि अगले 25 साल बंगाल के बहुत अहम हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कोलकाता को सिटी ऑफ फ्यूचर बनाएंगे। इस रैली में शिरकत करने के लिए कई बड़े नेता आए हुए हैं। रैली में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने भाजपा का दामन थाम लिया है। उनके गले में भाजपा के चुनाव चिन्ह वाला गमछा है। उन्होंने मंत्र से भाजपा का झंडा लहरा कर बंगाल की सियासत में आने वाले समय में बड़ा रोल अदा करने के संकेत दे दिए हैं। उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया है। हमारे इस पेज पर आपको बंगाल की सियासत से जुड़ी तमाम अपडेट्स पा सकेंगे।

पढ़ें- बंगाल चुनावों के दौरान बांग्लादेश के 'मतुआ' पर भी है पीएम मोदी की नजर
पढ़ें- उत्तर रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान, देखिए लिस्ट और जानिए टाइम-स्टॉपेज सहित पूरी जानकारी

Latest India News

Live updates : 7 March Breaking News

  • 8:32 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    अमित शाह ने तिरूवनंतपुरम में कहा, केरल को विकास, शिक्षा एवं पर्यटन के लिये जाना जाता है लेकिन यूडीएफ और एलडीएफ के बारी बारी से सत्ता में आने के परिणामस्वरूप प्रदेश में राजनीतिक हिंसा बढ़ी।

  • 8:31 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    केरल की चुनावी रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को जवाब देना चाहिए कि क्या सोना, डॉलर तस्करी मामलों का मुख्य आरोपी उनके कार्यालय में कार्यरत था या नहीं? 

  • 8:31 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    भारतीय उद्योग परिसंघ के दक्षिणी क्षेत्र के चेयरमैन बने सीके रंगनाथन

    प्रसिद्ध उद्योगपति एवं एफएमसीजी कंपनी केविनकेयर लिमिटेड के अध्यक्ष सीके रंगनाथन को 2021-22 के लिये भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के दक्षिणी क्षेत्र का चेयरमैन चुना गया है। सीआईआई ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी। विज्ञप्ति में कहा गया कि हैदराबाद स्थित दवा कंपनी भारत बायोटेक इंटरनेशनल की सह-संस्थापक सुचित्रा एला को डिप्टी चेयरपर्सन के रूप में चुना गया है। बयान में कहा गया कि उद्योग जगत में सीकेआर के नाम से लोकप्रिय रंगनाथन लंबे समय से सीआईआई से जुड़े रहे हैं और विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। एला भी पहले से ही सीआईआई से जुड़ी रही हैं।

  • 8:22 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    LDF और UDF देश की चिंता नहीं करते बल्कि अपने वोट बैंक की चिंता करते हैं। सीपीआई का एसडीपीआई और पीएफआई के साथ 'इलू-इलू' चल रहा है और कांग्रेस मुस्लिम लीग को साथकर चुनाव के मैदान चली गई। कांग्रेस पार्टी को तो मैं समझ ही नहीं सकता: तिरुवनंतपुरम में गृह मंत्री अमित शाह

  • 8:20 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    लोकसभा बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक 8 मार्च को सुबह 11:30 बजे होगी।

  • 7:41 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    तिरुवनंतपुरम: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शंगुमुग्हम में भाजपा की केरल विजय यात्रा के समापन समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान 'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन भी मौजूद रहे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये केरल एक जमाने में विकास के लिए जाना जाता था, केरल निरक्षरता को सबसे पहले परास्त करने वाला राज्य था और आज ये राज्य LDF, UDF इनके बारी-बारी के सत्ता के चक्कर में राजनीतिक हिंसा और भ्रष्टाचार का अखाड़ा बन गया है।

  • 7:27 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू ने कोरोना वायरस  के खिलाफ भारत में चलाए जा रहे दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का जिक्र करते हुए रविवार को कहा कि महामारी का सबसे बुरा दौर खत्म होता नजर आ रहा है। 

  • 7:26 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिपुरा राज्य में भाजपा सरकार के 3 साल पूरे होने के मौके पर मंगलवार (9 मार्च) को एक मेगा रैली को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने रविवार (7 मार्च) को कहा कि मोदी स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में सार्वजनिक सभा को वर्चुअली संबोधित करेंगे। 

  • 6:38 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    आंध्र प्रदेश: तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने नगर निगम चुनाव के मद्देनज़र विजयवाड़ा में एक रोड शो किया।

  • 5:49 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    भाजपा में शामिल होने के बाद अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि बीजेपी में मेरा क्या रोल होगा ये आप 12 तारीख को देखिएगा। 12 तारीख से हमारा अभियान शुरू हो रहा है। मैं उसमें शामिल हूंगा।

  • 5:45 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    महाराष्ट्र: ठाणे में पुलिस ने गांजे के साथ एक ड्रग पेडलर को गिरफ़्तार किया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बताया, "पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 100 किलो गांजे के साथ गिरफ़्तार किया। इसकी कीमत बाजार में 14 लाख से ज्यादा है। मामले की जांच जारी है।"

  • 5:45 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    तिरुवनंतपुरम: गृह मंत्री अमित शाह ने श्री रामाकृष्णा आश्रम का दौरा किया और आश्रम के संतों से मुलाकात की।

  • 4:40 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 286 नए #COVID19 मामले, 260 रिकवरी और दो मौतें रिपोर्ट हुई हैं।
    कुल पॉजिटिव मामले: 6,41,101
    कुल रिकवरी: 6,28,377
    कुल मृत्यु: 10,921
    सक्रिय मामले: 1,803

  • 4:38 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    आज किसान लाखों की संख्या में दिल्ली बॉर्डर पर बैठा है तो क्या इस देश के PM और देश की सरकार को उनका आदर नहीं करना चाहिए? क्या वो उस लायक भी नहीं कि आप उनसे मिले? भयंकर सर्दी थी,बिजली काटी गई फिर भी किसान टिके रहे फिर भी आप सोचते हैं कि आपको उनके पास नहीं जाना चाहिए: प्रियंका गांधी

  • 4:37 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    ये जो 3 कानून हैं..ये क्या आपके (किसान) भलाई के लिए बनाएं गए हैं या मोदी जी के खरबपति मित्रों के भलाई के लिए बनाएं गए हैं? आज 100 दिन पूरे हो गए हैं,लाखों किसान बॉर्डर पर बैठें हैं..अगर ये कानून आपके लिए बनाया गया है तो आप में से लाखों लोग बॉर्डर पर क्यों बैठे हैं?:प्रियंका गांधी 

  • 4:37 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली बॉर्डर इसलिए नहीं जा सकते क्योंकि वो किसानों का आदर नहीं कर रहे, क्योंकि उनकी सरकार किसानों के लिए नहीं चल रही है, देशवासियों के लिए नहीं चल रही है उनकी सरकार उद्योगपतियों के लिए चल रही है, बड़े-बड़े खरबपतियों के लिए के लिए चल रही है: प्रियंका गांधी

  • 4:37 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    TMC ने 10 साल में बंगाल को पीछे कर दिया है। ममता बनर्जी अब नाटक कर रही हैं। काम करने का समय खत्म हो गया है। उनकी उल्टी गिनती शूरू हो गई है। जो लोग बंगाल के लिए काम करना चाहते हैं हम उन्हें अपने साथ लेकर बंगाल का परिवर्तन करेंगे: दिलीप घोष, भाजपा

  • 3:10 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    केंद्र की हमारी सरकार ने कोलकाता की धरोहरों को संवारने के लिए अनेक प्रयास किए हैं, जब कोलकाता में विकास का डबल इंजन लग जाएगा तो वो रोड़े भी खत्म हो जाएंगे जो अभी कदम-कदम पर हमें अनुभव होते हैं: प्रधानमंत्री

  • 3:08 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    हमारा लक्ष्य सिर्फ पश्चिम बंगाल में सत्ता का परिवर्तन करना ही नहीं है।

    हम बंगाल की राजनीति को विकास केंद्रित करना चाहते हैं।

    इसलिए हम असोल पोरिवर्तन की बात कर रहे हैं।

    - पीएम

  • 3:08 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    असोल पोरिवर्तन के इस महायज्ञ में बंगाल के लोगों को भी ये भी याद रखना है कि उनके साथ किस तरह का छल बार-बार लगातार किया गया है, इसे भूलना नहीं है।

    - पीएम 

  • 3:07 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    आजादी के नारे पर कांग्रेस सत्ता में आई थी।

    आजादी के बाद कुछ समय काम हुआ, लेकिन फिर बंगाल पर वोटबैंक की राजनीति हावी होती चली गई।

    इस राजनीति को वामपंथियों ने और बढ़ाया और नारा दिया- 
    "कांग्रेसेर कालो हाथ, भेंगे दाओ, गुड़िये दाओ!

    - पीएम

  • 3:06 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    अगले 5 सालों का विकास बंगाल के आने वाले 25 सालों के विकास का आधार बनेगा। 25 साल बाद देश जब आजादी के 100 साल मनाएगा तो बंगाल फिर से पूरे देश को एक बार फिर आगे ले जाने वाला बंगाल बन जाएगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 3:06 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    आज ब्रिगेड ग्राउंड में आप लोगों की हुंकार सुनने के बाद अब किसी को कोई संदेह नहीं रह जाएगा। शायद कुछ लोगों को तो लगता होगा कि आज 2 मई आ गई है। भारत माता के आशीर्वाद से सोनार बांग्ला का संकल्प जरूर सिद्ध होकर रहेगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 3:02 PM (IST) Posted by Khushbu

    आदिवासी हो या दलित, पिछड़े, शोषित, वंचित या हमारे शरणार्थी भाई बहन, सभी पर बराबर ध्यान दिया जाएगा- पीएम

  • 3:00 PM (IST) Posted by Khushbu

    हम सिर्फ चुनाव में नहीं, हम हर पल आपका दिल जीतते रहेंगे। अपने काम के द्वारा, सेवा के द्वारा, समर्पण के द्वारा, परिश्रम के द्वारा- पीएम

  • 2:55 PM (IST) Posted by Khushbu

    मैं विश्वास दिलाने आया हूं कि आपके लिए, यहां के नौजवानों के लिए, किसानों, उद्यमियों, यहां की बहनों-बेटियों के विकास के लिए हम 24 घंटे दिन रात मेहनत से काम करेंगे। हम मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखेंगे- पीएम

  • 2:54 PM (IST) Posted by Khushbu

    मैं ब्रिगेड ग्राउंड से आपको इस आशोल पोरिबोरतोन का विश्वास दिलाने आया हूं। विश्वास, बंगाल के विकास का। विश्वास, बंगाल में स्थितियों के बदलने का। विश्वास, बंगाल में निवेश बढ़ने का। विश्वास, बंगाल के पुनर्निर्माण का। विश्वास, बंगाल की संस्कृति की रक्षा का- पीएम

  • 2:54 PM (IST) Posted by Khushbu

    आज ब्रिगेड ग्राउंड में आप लोगों की हुंकार सुनने के बाद अब किसी को कोई संदेह नहीं रह जाएगा। कुछ लोगों को तो लगता होगा कि शायद आज 2 मई आ गई है- पीएम

  • 2:53 PM (IST) Posted by Khushbu

    आज भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए लाखों लोगों का यहां आना, लाखों लोगों का प्रदेश भर में निरंतर आशीर्वाद बनाये रखना। सामान्य मानवी हो, बंगाल के बौद्धिक जन हो, कला जगत के लोग हों, सभी अपना प्रेम और आशीर्वाद बरसा रहे हैं- पीएम

  • 2:53 PM (IST) Posted by Khushbu

    इस बार के विधानसभा चुनाव में एक तरफ TMC है, लेफ्ट-कांग्रेस है, उनका बंगाल विरोधी रवैया है, और दूसरी तरफ खुद बंगाल की जनता कमर कसकर खड़ी हो गई है- पीएम

  • 2:52 PM (IST) Posted by Khushbu

    बंगाल ने परिवर्तन के लिए ही ममता दीदी पर भरोसा किया था लेकिन दीदी और उनके काडर ने ये भरोसा तोड़ दिया। इन लोगों ने बंगाल का विश्वास तोड़ा। इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया। यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया- पीएम

  • 2:51 PM (IST) Posted by Khushbu

    ये कोलकाता, बंगाल पूरे भारत की बहुत बड़ी प्रेरणा स्थली है। बीते दशकों में ब्रिगेड ग्राउंड में अनेकों बार ये नारा गूंजा है- ब्रिगेड चलो। इस ग्राउंड ने अनेक देशभक्तों को देखा है- पीएम

  • 2:50 PM (IST) Posted by Khushbu

    ब्रिगेड ग्राउंड के आसपास, एक तरफ स्वामी विवेकानंद जी का जन्मस्थान है, दूसरी तरफ नेताजी सुभाष चंद्र बोस का निवास स्थान है, एक तरफ महर्षि श्री ऑरोबिन्दों का जन्मस्थान है, तो दूसरी तरफ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मस्थान है- पीएम

  • 2:50 PM (IST) Posted by Khushbu

    बंगाल से निकले महान व्यक्तित्वों ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को सशक्त किया। बंगाल की इस धरती ने एक विधान, एक निशान, एक प्रधान के लिए बलिदान देने वाला सपूत हमें दिया। ऐसी पावन मिट्टी को मैं नमन करता हूं- पीएम मोदी

  • 2:39 PM (IST) Posted by Khushbu

    बंगाल की इस धरती ने हमारे संस्कारों को ऊर्जा दी है। बंगाल की इस धरती ने भारत की आज़ादी के आंदोलन में नए प्राण फूंके। बंगाल की इस धरती ने ज्ञान-विज्ञान में भारत का गौरव बढ़ाया - पीएम मोदी

  • 2:38 PM (IST) Posted by Khushbu

    राजनीतिक जीवन में सैकड़ों रैलियों को संबोधित करने का सौभाग्य मिला है, लेकिन इतने लंबे कार्यकाल में मैंने कभी इतने बड़े विशाल जन समूह का हमें आशीर्वाद मिला हो ऐसा दृश्य मुझे आज देखने को मिला है- पीएम मोदी

  • 2:23 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में पदयात्रा निकाली

    पश्चिम बंगाल: गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में पदयात्रा निकाली।

  • 2:06 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पीएम का हेलिकॉप्टर पहुंचा ब्रिगेड ग्राउंड

    पीएम नरेंद्र मोदी का हेलिकॉप्टर रैली स्थल पर पहुंच गया है।

  • 2:02 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    TMC एक प्राइवेट कंपनी, ममता उसकी चेयरमैन- शुभेंदु

    शुभेंदु अधिकारी ने रैली में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि टीएमसी एक राजनीतिक पार्टी नहीं है, यह एक निजी लिमिटेड कंपनी बन गई है। इसकी चेयरमैन को ममता बनर्जी कहा जता है और इसका एमडी Tolabaaz Bhaipo है।

     

  • 1:22 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए मिथुन

    भिनेता मिथुन चक्रवर्ती दिलीप घोष और कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।

  • 1:20 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पीएम मोदी की रैली के मंच पर पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड मैदान में होने वाली रैली में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती मंच पर पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी करीब दो बजे संबोधन करेंगे। उनके पहुंचने के डेढ़ घंटे पहले ही मिथुन चक्रवर्ती भाजपा के चुनावी मंच पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में मिथुन चक्रवर्ती बंगाल की जनता को संबोधित कर सकते हैं।

    अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने बीते 16 फरवरी को मुंबई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से भेंट की थी। जिसके बाद उनके भाजपा में जाने की अटकलें लगने लगीं थीं। अब प्रधानमंत्री मोदी की कोलकाता रैली में उनके मंच शेयर करने के साथ ही तय हो गया कि अब वह चुनाव में भाजपा के लिए कैंपेनिंग करेंगे। मिथुन चक्रवर्ती की यह दूसरी राजनीतिक पारी शुरू हुई है, इससे पूर्व वह तृणमूल कांग्रेस के कोटे से अप्रैल 2014 में राज्यसभा पहुंचे थे।

  • 1:19 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

  • 1:07 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    प्रधानमंत्री की ब्रिगेड रैली में शामिल होंगे मिथुन चक्रवर्ती

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यहां ब्रिगेड परेड मैदान में रविवार को होने वाली रैली में मिथुन चक्रवर्ती के शामिल होने की खबर से भाजपा समर्थकों में उत्साह है। चक्रवर्ती ने शनिवार शाम को यहां पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की थी। रैली के लिए निकले तमाम भाजपा समर्थकों का कहना है कि उन्हें खुशी है कि मिथुन चक्रवर्ती रैली में शामिल होंगे। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 27 मार्च से शुरू होगा जिसके लिए मोदी रैली करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया है कि चुनावी रैली में लगभग दस लाख लोग शामिल होंगे। 

    Image Source : India TVप्रधानमंत्री की ब्रिगेड रैली में शामिल होंगे मिथुन चक्रवर्ती

  • 12:54 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    कोलकाता में भाजपा के मंच पर पहुंचे मिथुन

    Image Source : India TVकोलकाता में भाजपा के मंच पर पहुंचे मिथुन

  • 12:53 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

  • 12:53 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

  • 11:24 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    दिल्ली में गरज के साथ बारिश की संभावना: मौसम विभाग

     राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और मौसम विभाग ने गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है। विभाग की ओर से बताया गया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 81 प्रतिशत थी। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहने का अनुमान है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शहर में वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) खराब श्रेणी में रही। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, पूर्वाह्न नौ बजे यहां का एक्यूआई 250 दर्ज किया गया।

  • 11:06 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    कोरोना वायरस: संक्रमण के 18,711 नए मामले आए सामने, 100 और लोगों की मौत

     देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 18,000 से अधिक नए मामले सामने आए और इसी के साथ अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,12,10,799 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार पांचवें दिन बढ़ोतरी देखी गई है और देश में अभी 1,84,523 लोगों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.65 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित हुए लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 96.95 प्रतिशत हो गई है।

  • 11:06 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    अमेठी में दलित युवक की गोली मारकर हत्या

    अमेठी जिले में संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भावलपुर गांव में रविवार को 20 वर्षीय दलित युवक की गोली मारकर कथित रूप से हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, युवक का शव उसके घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर खेत में पाया गया। पुलिस उपाधीक्षक (अमेठी) अर्पित कपूर ने युवक के परिजन के हवाले से बताया कि भावलपुर गांव निवासी युवक अजीत कुमार उर्फ सपलिंग (20) रात में अपने घर पर सोया था, लेकिन सुबह उसकी लाश घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर खेत में पाई गई। परिजनों को इस बात की जानकारी नहीं है कि वह घर से खेत में कब गया। 

  • 9:10 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पीएम मोदी की रैली के लिए कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड पहुंच रहे हैं लोग

  • 8:27 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके

    जम्मू और कश्मीर में रविवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। यहां अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति को किसी तरह से कोई नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं मिली है। आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सुबह 4.40 बजे आई इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.9 मापी गई है। इसका केंद्र उत्तर में 33.0 डिग्री अक्षांश और पूर्व में 75.86 डिग्री देशांतर पर रहा।

  • 6:24 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    असम गण परिषद का साथ छोड़ भाजपा में शामिल हुए परमानंद राजबोंगशी

    असम साहित्य सभा परिषद के पूर्व अध्यक्ष परमानंद राजबोंगशी ने शनिवार को असम गण परिषद (अगप) का साथ छोड़ यहां भाजपा की राज्य इकाई के मुख्यालय में भगवा पार्टी का दामन थाम लिया। राजबोंगशी के साथ राज्य के चाय कर्मी संघ के महासचिव रूपेश गोआला भी भाजपा में शामिल हो गए। 

  • 6:23 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    झारखंड में विधवा को डायन बता कर पीटा, घर से निकाला

    पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव में विधवा को डायन बता कर उसकी पिटाई करने और घर से निकालने के सिलसिले में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि महिला 28 फरवरी की सुबह अपने घर में अकेली बैठी थी तभी गाँव के ठकरान हेम्बरम, गजन सोरेन, रसका मुरमू सहित आठ लोग लाठी-डंडे लेकर उसके घर में घुस गए और डायन बताकर उसकी पिटाई करने लगे।

  • 6:22 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पलामू में नाबालिग की हत्या मामले में प्रेमी समेत दो गिरफ्तार

    पलामू जिले में गर्भवती नाबालिग की हत्या कर शव सोन नदी में गाड़ने के मामले में पुलिस ने लड़की के प्रेमी और उसके मित्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक हत्या में प्रयुक्त छुरी एवं अन्य सामान भी आरोपियों से बरामद किये गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के कोरियाडीह गांव की है जहां 21 फरवरी से लापता नाबालिग (17) के शव को गत 27 फरवरी को उसी थाना क्षेत्र में सोन नदी के किनारे स्थित गड्ढे से बरामद किया गया था।