A
Hindi News भारत राष्ट्रीय LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

Breaking News in Hindi: इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं ।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं।

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं। इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest India News

Live updates : Breaking News 16 August

  • 11:06 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    NCR क्षेत्र में जो दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ कॉरिडोर बन रहा है उसके रास्ते में परिवहन विभाग, कॉलोनी, गेस्ट हाउस बीच में आ रहे हैं, जिससे परेशानी हो रही है। अब इन्हें दूसरी जगह दी जा रही है ताकि कॉरिडोर का रास्ता साफ हो जाए: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, लखनऊ में

  • 11:05 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पश्चिम बंगाल: नॉर्थ 24 परगना के बैरकपुर में पुलिस ने फर्ज़ी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया। नॉर्थ जोन के DC श्री हरी पांडे ने बताया, "पुलिस को सूचना मिली कि एक फर्ज़ी कॉल सेंटर द्वारा लोन देने के नाम से धोखाधड़ी हो रही है। पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से 6 लोगों को गिरफ़्तार किया।"

  • 11:05 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    आतंकवादियों ने आज कुपवाड़ा के हंदवाड़ा के लंगेट इलाके में  सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हुआ: जम्मू-कश्मीर पुलिस

  • 11:04 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    केरल: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया तिरुवनंतपुरम में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज और राज्य के अधिकारियों के साथ राज्य में कोरोना की स्थिति की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत सरकार केरल सरकार को कोरोना से लड़ने के लिए सभी प्रकार की सहायता प्रदान करेगा। कोविड रिस्पॉन्स पैकेज के तहत केरल को 267 करोड़ रु.तुरंत दिए गए हैं। सभी राज्यों में हम वैक्सीनेशन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं और आने वाले दिनों में केरल को विशेष वैक्सीन दी जाएगी।

  • 9:59 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    बंगाल के नादिया जिल में बीएसएफ ने चार बांग्लादेशियों को पकड़ा

    पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में बिना वैध दस्तावेज के देश में घुस जाने पर चार बांग्लादेशियों को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पकड़ लिया। बीएसएफ ने बताया कि उसके जवानों ने 15 अगस्त की सुबह को इन चारों को पकड़ा जिनमें एक दम्पति एवं दो अन्य पिता-पुत्री हैं। बल के प्रवक्ता के अनुसार कमल विश्वास (40) ने पकड़े जाने के बाद बताया कि अपनी बेटी लीतू (18) की मिरगी की बीमारी के इलाज के लिए वे दोनों भारत आ गए। विश्वास ने सुरक्षाकर्मियों को यह भी बताया कि उन्हें अवैध रास्ता इसलिए अपनाना पड़ा क्योंकि कोविड-19 महामारी के बीच उनका वीजा नवीनीकृत नहीं हुआ। उसने बताया कि एक बांग्लादेशी दलाल ने उसे सीमा पार कराने के लिए 11000टका (बांग्लादेशी मुद्रा) लिये। प्रवक्ता के अनुसार दोनों को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए हंसखाली थाने ले जाया गया। उनके मुताबिक अन्य दो --गणेश राय (25) और उसकी पत्नी अंजलि राय (19) को सद्भावना के तौर पर बार्डर्स गार्ड्स बांग्लादेश के हवाले कर दिया गया क्योंकि महिला गर्भवती थी। प्रवक्ता के अनुसार इस दंपत्ति ने सीमा पार कराने के लिए एक दलाल को 26500 रूपये दिये थे। 

  • 9:26 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (COVID19) के 27 नए मामले सामने आए, 73 रिकवरी हुईं और कोरोना से एक भी मौत नहीं हुईं।
    कुल मामले: 14,37,118
    सक्रिय मामले: 467
    कुल रिकवरी: 14,11,582
    कुल मौतें: 25,069

  • 9:17 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हिमाचल प्रदेश: चंबा में एक कार के खाई में गिरने से 3 लोगों की मृत्यु हो गई। पटवार सर्कल मंगला के विजय कुमार ने बताया, "कार में 3 लोग सवार थे जिसमें 2 की मृत्यु हो गई और तीसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई। कार 1,000 मीटर गहरी खाई में गिर गई। गाड़ी खज्जियार से चंबा जा रही थी।"

  • 9:17 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने विधानसभा सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक की। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हिस्सा लिया। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि मैंने सभी दलों के नेता से सदन के श्रेष्ठ संचालन के लिए अनुरोध किया। सभी नेताओं ने सदन संचालन में सहयोग का आश्वासन दिया है। मुझे विश्वास है कि सदन संचालन में सत्तापक्ष और विपक्ष मिलकर उत्तर प्रदेश की समस्याओं पर विचार करेंगे।

  • 9:16 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण महाराष्ट्र में हो सकती है बारिश: मौसम विभाग

    भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से अगले तीन-चार दिनों तक महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में मुंबई में मध्यम बारिश होगी, बीच-बीच में तेज वर्षा भी हो सकती है। आईएमडी मुंबई की उपनिदेशक शुभांगी भुटे ने मराठावाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ और कोंकण क्षेत्रों में अगले तीन दिनों में अत्यधिक भारी वर्षा बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 16 से 18 अगस्त के बीच तटवर्ती क्षेत्रों पालघर, ठाणे, रायगड और रत्नागिरी जिलों में ‘‘कई जगहों पर भारी बारिश होने’’ होने का अनुमान जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

  • 8:38 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कोविड रोधी टीकों के परीक्षण के लिए एक और प्रयोगशाला को मंजूरी मिली

    देश में टीकाकरण की गति बढ़ाने के प्रयास के तहत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 रोधी टीकों के परीक्षण एवं इन्हें जारी करने के लिए एक और प्रयोगशाला को मंजूरी प्रदान कर दी है। मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड रोधी टीकों के परीक्षण और इन्हें जारी करने के लिए केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला (सीडीएल) के रूप में राष्ट्रीय पशु जैव प्रौद्योगिकी संस्थान को अधिसूचित किया गया है। बयान में कहा गया कि इससे पहले 28 जून 2021 को स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय कोशिका विज्ञान केंद्र (एनसीसीएस) पुणे को सीडीएल के रूप में अधिसूचित किया था। इसमें कहा गया कि इन दोनों प्रयोगशालाओं को सीडीएल के रूप में अधिसूचित करने से टीका उत्पादन में वृद्धि होगी और टीकाकरण अभियान में मजबूती आएगी।

     

  • 6:22 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    गोवा में COVID19 के 62 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से 96 लोग ठीक हुए और 5 मौतें हुईं।
    सक्रिय मामले: 873
    कुल डिस्चार्ज: 1,68,519
    कुल मृत्यु: 3,176 

  • 6:22 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    आज मैं यहां पेयजल परियोजना के उद्घाटन के लिए आया हूं। यह परियोजना 72 परिवारों की पानी की मांग को पूरा करेगा। मुझे विश्वास है कि यह परियोजना हमारी माताओं और बहनों के ऊपर से बोझ कम करेगा: केरल के वायनाड में पेयजल परियोजना के उद्घाटन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी

  • 6:22 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हरियाणा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कोरोना ने हमें समझा दिया कि पर्यावरण सबसे बड़ी चीज़ है क्योंकि इस दौरान ऑक्सीजन की कमी हुई। ऑक्सीजन दुर्लभ चीज़ है लेकिन इसे सुलभ बनाया जा सकता है, अगर हम पर्यावरण को सुरक्षित कर ले तो ऑक्सीजन सुलभ हो सकती है।

  • 6:21 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    ओडिशा विधानसभा का मानसून सत्र 1 सितंबर से शुरू होकर 9 सितंबर तक चलेगा।

  • 6:21 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    बंगाल को पश्चिम बांग्लादेश बनाने की जो साज़िश चल रही है उसके विरोध में हमारा कार्यक्रम था, हमें पुलिस ने अनुमती नहीं दी। इसे लेकर हम महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पुलिस हमारे नेताओं को ज़बरदस्ती ले गई। थोड़ी देर पहले हम बाहर आए हैं: BJP नेता दिलीप घोष

  • 5:46 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    केंद्र सरकार केरल को टीके भी उपलब्ध कराएगी और राज्य में टेलीमेडिसिन सुविधाओं को पूरा करने वाले उत्कृष्टता केंद्र का निर्माण सुनिश्चित करेगी।

  • 5:41 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पवार ने अफगान संकट पर कहा- पड़ोसी देशों के बारे में विदेश नीति की समीक्षा करने की जरूरत

    मुंबई: अफगानिस्तान पर तालिबान द्वारा कब्जा किए जाने के मद्देनजर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने सोमवार को कहा कि सभी पड़ोसी देशों के बारे में भारत को अपनी विदेश नीति की समीक्षा करने की जरूरत है। अफगानिस्तान संकट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें सतर्क रहना चाहिए और दीर्घावधि के लिए एहतियात बरतनी चाहिए। एक वक्त था जब चीन और पाकिस्तान को छोड़कर अन्य पड़ोसी देशों से हमारे रिश्ते अच्छे थे।’’ अफगानिस्तान की सरकार गिरने और राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़ने के बाद तालिबान आतंकवादियों ने राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया। अफगानिस्तान की राजधानी में अराजकता की स्थिति है जहां डरे हुए लोग देश से बाहर निकलने के लिए प्रयासरत हैं। पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘दूसरे देशों को लेकर अपनी विदेश नीति में समीक्षा करने का समय आ गया है। स्थिति ठीक नहीं है। लेकिन यह संवेदनशील मामला है। हम सरकार के साथ सहयोग करेंगे क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है।’’ 

  • 5:13 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    केरल: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया तिरुवनंतपुरम में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज और राज्य के अधिकारियों के साथ राज्य में कोरोना की स्थिति की समीक्षा बैठक में शामिल हुए।

  • 5:12 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश: शामली में 2 साल पुराने दुष्कर्म मामले में एक गवाह की गोली मारकर हत्या की गई। पुलिस अधिकारी ने बताया, "प्रथम दृष्टया मौके से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार दुष्कर्म मामले में चल रहे मुकदमे में गवाही को लेकर युवक की हत्या की गई। मामले में जांच जारी है।"

  • 5:11 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    गाजा से रॉकेट दागे जाने के बाद इजराइल में सायरन बजने की आवाज सुनाई दी

    यरूशलम: गाजा पट्टी से रॉकेट दागे जाने के बाद दक्षिणी इजराइल में सोमवार को एयर रेड सायरन सुने गए। इजराइल की सेना ने कहा कि हवाई सुरक्षा ने एक रॉकेट लांच को इंटरसेप्ट किया। इजराइल की मीडिया ने वीडियो दिखाया कि दक्षिणी शहर देरोट में रॉकेट को इंटरसेप्ट किया गया। गाजा पट्टी में मई में हमास एवं इजराइल के बीच चले 11 दिनों के युद्ध के बाद पहली बार फलस्तीनी आतंकवादियों ने रॉकेट दागे हैं।

  • 5:09 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हमने इस बार लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने वाली राखियां बनाईं हैं। इन राखियों के जरिए लोगों को कोविड निर्देशों का पालन करने का संदेश मिलेगा। इन राखियों के द्वारा मिले संदेश का लोग अमल करें और अमल करके कोविड काल में अपनी सेहत का ध्यान रखें: अहमदाबाद के राखी विक्रेता, गुजरात

  • 5:09 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    गंगा दर्शन से मन को सुख-शांति की अनुभूति होती है।PM ने कई बार कहा है कि गंगा नदी न केवल सांस्कृतिक और आध्यात्मक रूप से हमारे लिए महत्वपूर्ण है बल्कि देश के 40%से अधिक आबादी के लिए सिंचाई और पीने के पानी के लिए अहम स्रोत है:रग रग में गंगा कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

  • 5:09 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    केरल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड में पेयजल परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, "यहां के 42 परिवार बहुत समय से पीने के पानी के लिए तरस रहे थे। आज मैं खुश हूं कि इन परिवारों को संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MPLADS) के द्वारा पीने के पानी मिलेगा।"

  • 5:08 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हरियाणा: पंचकूला में प्रशांत कुमार अग्रवाल ने हरियाणा के नए DGP का कार्यभार संभाला। उन्होंने कहा, "हमारी कोशिश रहेगी कि हम प्रदेश के लोगों की आकांक्षाओं और आशाओं के अनुरूप काम कर सके। ऐसा पुलिस बल बनाएं जो आम लोगों का साथी हो उसे बनाने में हम सहायक सिद्ध हो।"

  • 5:08 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली LG को एक समिति गठित करने की मंजूरी के लिए फाइल भेजी है ताकि पता लगे कि ऑक्सीजन की कमी के कारण दूसरी लहर में कितने लोगों की मृत्यु हुई। गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखकर LG को समिति के गठन को ना रोकने के निर्देश देने का आग्रह किया है: दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

  • 4:59 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तराखंड के लिए आम आदमी पार्टी मंगलवार को महत्वपूर्ण घोषणा करेगी: केजरीवाल

    दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार उत्तराखंड के लिए 17 अगस्त को बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा करेगी जो राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह मंगलवार को उत्तराखंड का दौरा करेंगे। केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं कल उत्तराखंड जा रहा हूं। आम आदमी पार्टी कल एक बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रही है। यह घोषणा उत्तराखंड की प्रगति एवं विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी।’’ उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। आप ने कहा है कि वह विधानसभा का चुनाव लड़ेगी और अपने चुनाव प्रचार में विकास के मुद्दे उठाएगी। 

  • 4:35 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हिमाचल प्रदेश: किन्नौर में भूस्खलन स्थल से अब तक 25 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। 5 से ज़्यादा लोग अभी लापता हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। किन्नौर में हुए भूस्खलन हादसे पर ITBP के प्रवक्ता विवेक पांडे ने दिल्ली में बताया कि ITBP ने अपना सर्च ऑपरेशन आज भी जारी रखा है। आज हमें 2 और शव बरामद हुए, अब तक कुल 25 शव बरामद हो गए हैं। 3 लोग अभी भी लापता है। राजमार्ग अभी भी चालू है लेकिन पत्थर अभी भी गिर रहे हैं। खतरा बना हुआ है। 

  • 2:58 PM (IST) Posted by Khushbu

    पश्चिम बंगाल: कांग्रेस से इस्तीफ़ा देने के बाद सुष्मिता देव तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुईं। सुष्मिता देव टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं।

  • 2:28 PM (IST) Posted by Khushbu

    पश्चिम बंगाल: सुष्मिता देव और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी की कोलकाता के कैमाक स्ट्रीट में अभिषेक बनर्जी के कार्यालय में बैठक चल रही है। सुष्मिता देव ने आज कांग्रेस पार्टी से इस्तीफ़ा दिया है।

  • 2:26 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    नोएडा के थाना फेस- 3 क्षेत्र के सेक्टर 65 में स्थित एटीएम कार्ड व अन्य प्लास्टिक कार्ड बनाने वाली एक फैक्ट्री में बीती रात को भयंकर आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 6 गाड़ियों ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आग में करोड़ों रुपए का सामान जल गया है।

  • 12:40 PM (IST) Posted by Khushbu

    जब से उत्तर प्रदेश में बीएसपी के तत्वाधान में प्रबुद्ध वर्ग के कार्यक्रम हो रहे हैं, तब से भाजपा को काफी बौखलाहट हो रही है। भाजपा बाढ़ की आड़ में भी घिनौनी राजनीति कर रही है। केवल हवाई दौरा करने से बाढ़ पीड़ितों की समस्या हल होने वाली नहीं है: मायावती

  • 12:33 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भूस्खलन वाली जगह से दो और लोगों के शव बरामद किए गए,जिससे भूस्खलन में मारने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। बीते बुधवार भूस्खलन के बाद लापता हुए लोगों की तलाश एवं बचाव कार्य जारी हैं। राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोखता ने बताया कि भावनगर थाना प्रभारी की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को निछार तहसील में राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर चौरा गांव से मलबे से दो और लोगों के शव बरामद किए गए हैं। 

  • 12:08 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की चुप्पी चिंताजनक और रहस्यमय है। प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री को सामने आकर बताना चाहिए कि हमारे राजदूत और नागरिक किस प्रकार से सुरक्षित वापस आएंगे और अफ़ग़ानिस्तान के साथ हमारे भविष्य की रणनीति क्या होगी: रणदीप सिंह सुरजेवाला, कांग्रेस

     

  • 12:08 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति बहुत ख़तरनाक मोड़ लिए है। भारत के सामरिक हित अफ़ग़ानिस्तान के मामले में दांव पर लगे हैं। हमारे राजदूतों, हमारे नागरिकों की सुरक्षा दांव पर है। हम भारत सरकार से एक परिपक्व रणनीतिक और राजनीतिक प्रतिक्रिया की अपेक्षा करते हैं: रणदीप सिंह सुरजेवाला, कांग्रेस

  • 12:08 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

     सऊदी अरब ने कहा कि उसने काबुल में अपने दूतावास से सभी राजनयिकों को निकाल लिया है, वहीं न्यूजीलैंड सरकार भी देश से अपने लोगों की निकासी के लिए विमान भेज रही है। सऊदी अरब ने कहा कि बदलते जमीनी हालात के मद्देनजर उसने रविवार को काबुल में अपने दूतावास से सभी कर्मियों को निकाल लिया है। अफगानिस्तान की राजधानी पर तालिबान के कब्जे के बाद कई अन्य देशों ने वहां स्थित अपने दूतावास बंद कर दिए हैं। न्यूजीलैंड की सरकार ने कहा कि अफगानिस्तान से न्यूजीलैंड के 53 नागरिकों और देश के सैनिकों के मददगार रहे अनेक अफगानी लोगों एवं उनके परिवारों को निकालने के लिए वह सी-130 हरक्युलिस सैन्य परिवहन विमान भेज रहा है। 

  • 8:20 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    सावन महीने के अंतिम सोमवार के दिन श्रद्धालुओं ने आज मेरठ के बाबा औघड़नाथ मंदिर में पूजा की

  • 7:28 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    तालिबान के शांति संकल्प के बावजूद अफगानों को क्रूर शासन की वापसी का डर

     तालिबान द्वारा अफगानिस्तान में शांति के नए युग का वादा किए जाने के बावजूद आम अफगानों के दिलों में क्रूर शासन की वापसी का डर घर करने लगा है। तमाम लोगों को डर है कि तालिबान उन सभी अधिकारों को समाप्त कर देगा जो पिछले करीब दो दशक में कड़ी मशक्कत से महिलाओं और अल्पसंख्यक समुदाय ने हासिल किए थे। साथ ही पत्रकारों और गैर-सरकारी संगठनों के काम करने की आजादी पर भी पाबंदी लगायी जा सकती है। 

  • 7:27 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    फगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन पर तालिबान लड़ाकों का कब्जा

    अल-जजीरा न्यूज नेटवर्क पर प्रसारित वीडियो फुटेज के अनुसार यहां अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन पर तालिबान लड़ाकों का कब्जा हो गया है। फुटेज में तालिबान लड़ाकों का एक बड़ा समूह राजधानी काबुल में स्थित राष्ट्रपति भवन के भीतर नजर आ रहा है। तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर अपने कब्जे की घोषणा राष्ट्रपति भवन से करने और देश को फिर से ‘इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान’ का नाम देने की उम्मीद है। 

  • 7:27 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

  • 7:26 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    ब्रिटेन के सैनिक ब्रिटिश नागरिकों को स्वदेश लाने के लिये काबुल पहुंचे

    ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ब्रिटिश सैनिक देश के लोगों को काबुल से निकालकर स्वदेश लाने के लिये वहां पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार को मंत्रिमंडल की आपात समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि ब्रिटिश नागरिकों और बीते 20 साल में अफगानिस्तान में ब्रिटिश सैनिकों की मदद करने वाले अफगानियों को जल्द से जल्द बाहर निकालना प्राथमिकता है। उन्होंने स्काई न्यूज से कहा, ''दिन-रात काम कर रहे राजदूत आवेदन प्रक्रिया में मदद के लिये हवाई अड्डे पर मौजूद हैं।''

  • 7:26 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    काबुल से अपने दूतावास को हवाई अड्डे पर स्थानांतरित कर रहा फ्रांस

    फ्रांस अपने सभी नागरिकों को अफगानिस्तान से निकालने के लिये काबुल स्थित फ्रांसीसी दूतावास को फिलहाल अबू धाबी हवाई अड्डे पर स्थानांतरित कर रहा है। विदेश मंत्री ज्यां य्वेस ली द्रेन ने रविवार को एक बयान में कहा कि आने वाले कुछ घंटों में संयुक्त अरब अमीरात में सैनिकों और विमानों की तैनाती की जाएगी। फ्रांस अपने नागरिकों को निकाले की प्रक्रिया हफ्तों पहले शुरू कर चुका है और जुलाई के मध्य से चार्टर उड़ाने भी शुरू की जा चुकी हैं।