A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

Breaking News in Hindi: इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं।

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं। इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

लाइव टीवी

Latest India News

Live updates : Breaking News Live

  • 9:38 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    जम्मू कश्मीर के दौरे पर आई संसदीय समिति के सदस्यों ने उप राज्यपाल से मुलाकात की

    श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के दौरे पर आये सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति के सदस्यों ने शनिवार को यहां उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने राज भवन में सिन्हा से मुलाकात की। सिन्हा ने कहा, ‘‘सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष और संसद सदस्य डॉ शशि थरूर की अगुवाई में आए समिति के सदस्यों से राज भवन में मुलाकात की।’’ कई संसदीय समितियों के सदस्यों ने हाल में जम्मू कश्मीर की यात्रा की है।

  • 9:36 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    बहुत अच्छा लग रहा है, ये मेरा सपना था। देश ने इस बार पैरालंपिक में बहुत ज़्यादा सपोर्ट दिया है: प्रमोद भगत, टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन में स्वर्ण पदक विजेता 

  • 9:36 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    देश के लिए मेडल लाना बहुत बड़ी बात थी। जापान होस्ट है और जापानी खिलाड़ी के साथ मेडल का मैच खेलने में थोड़ा प्रेशर था लेकिन जब गुरु का आशीर्वाद आपके साथ हो तो आप हर जंग जीत सकते हैं: मनोज सरकार, टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन में कांस्य पदक विजेता 

  • 9:36 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी के सुजानपुर गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को उनके घर की चाभी और प्रमाण पत्र बांटे।

  • 9:36 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    गुरुग्राम ज़िले में एक पहल शुरू की है। हमारी स्कूल के लिए RBSK की 12 टीमें हैं। इन्हें एंटीजन टेस्टिंग का प्रशिक्षण दिया है। इन्हें अपने-अपने इलाके के स्कूलों के नोडल ऑफिसर बनाया है। ये  स्कूलों में जाकर एक सर्वे करेंगे और एंटीजन टेस्ट भी करेंगे: डॉ वीरेंद्र यादव CMO गुरुग्राम

  • 9:35 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश: किसान मुजफ्फरनगर में कल (5 सितंबर) होने वाली किसान महापंचायत की तैयारियां कर रहे हैं।

  • 8:55 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    देश में को​विड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 68 करोड़ के पार पहुंचा। आज शाम 7 बजे तक वैक्सीन की 62.25 लाख से ज़्यादा डोज़ लगाई गईं: स्वास्थ्य मंत्रालय 

  • 8:55 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हमारा लक्ष्य है कि भाजपा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2024 में कम से कम 350 सीटें जीते और एनडीए 400 सीटों तक जाएगी: अहमदाबाद में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

  • 8:55 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 416 नए मामले आए, 382 लोग डिस्चार्ज हुए और 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई। 
    कुल मामले: 7,45,850
    सक्रिय मामले: 3,561
    कुल रिकवरी: 7,23,840
    कुल मौतें: 15,991

  • 8:54 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कोविड के मामले में प्रदेश की स्थिति बेहतर हुई है, लेकिन मामलों की संख्या बहुत ज़्यादा कम नहीं हुई है। वर्तमान प्रतिबंध अभी लागू रहेंगे। स्कूल अभी 10 दिन और बंद रहेंगे, अगले मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा: सुरेश भारद्वाज, हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री

  • 8:54 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    बीएसएफ ने पंजाब में भारत पाक सीमा पर ड्रोन पर गोलीबारी की

    चंडीगढ़: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के तरण तारण जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक संदिग्ध ड्रोन पर गोलीबारी की है। बीएसएफ एक अधिकारी ने शनिवार को एक बयान में बताया कि बल के जवानों को शनिवार तड़के ड्रोन के उड़ने की आवाज़ सुनाई दी जिसके बाद उसपर गोलीबारी की गई। अधिकारी ने बताया कि एक विशेष खोज अभियान चलाया गया लेकिन क्षेत्र से कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ।

  • 7:49 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश: लखनऊ में वायरल फीवर के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक लोकबंधु हॉस्पिटल डॉक्टर अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया, "पिछले 2 सप्ताह में बुखार के 10-20% मामले बढ़े हैं। 70-80 मामले बुखार के आ रहे हैं। 10-15 मरीज़ भर्ती हुए हैं, उनकी स्थिति भी ठीक है"

  • 7:43 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    राष्ट्रपति कोविंद 5 से 7 सितंबर के बीच गोवा के दौरे पर जायेंगे

    नयी दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 5 से 7 सितंबर के दौरान गोवा के दौरे पर जायेंगे, जहां वह डाबोलिम में भारतीय नौसेना विमानन को राष्ट्रपति का ध्वज प्रदान करेंगे । राष्ट्रपति भवन के बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई । राष्ट्रपति भवन के बयान में कहा गया है, ‘‘ 6 सितंबर 2021 को राष्ट्रपति डाबोलिम में आईएनएस हंस पर एक समारोह में भारतीय नौसेना विमानन को राष्ट्रपति का ध्वज प्रदान करेंगे । ’

  • 6:39 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश: कानपुर में वायरल फीवर के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया, "पिछले 1 सप्ताह में 37 बच्चे आए हैं जिसमें से 2 बच्चों की स्थिती गंभीर थी जिनकी मौत हुई है। इस समय हमारे पास 15 मरीज़ हैं।"

  • 6:32 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    गोवा में पिछले 24 घंटों में 97 नए COVID19 मामले, 71 रिकवरी और कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।

    सक्रिय मामले: 922
    कुल मामले: 1,74,347
    कुल रिकवरी: 1,70,222
    कुल मौतें: 3,203

  • 6:32 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    जिन जनपदों से किसानों के जाने की संभावना है वहां रास्ते में पुख़्ता व्यवस्था है। हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड से भी किसानों के आने की संभावना व्यक्त की गई है। मुजफ्फरनगर के जिस ग्राउंड में महापंचायत होनी है वहां व्यवस्था की गई है: मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत पर मुकुल गोयल, UP DGP

  • 6:31 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मुंबई पूरे भारत में कोविड-19 वैक्सीन की एक करोड़ से ज़्यादा डोज़ लगाने वाला पहला ज़िला बन गया: बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC)

  • 6:06 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के खजनी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री बांटी।

  • 6:06 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रमोद भगत और मनोज सरकार को फोनकर पैरालंपिक में ऐतिहासिक पदक जीतने पर बधाई दी। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारतीय एथलीट विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और खिलाड़ियों में आत्मविश्वास अद्भुत है।

  • 6:00 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रमोद भगत के बैडमिंटन पुरुष एकल SL3 में स्वर्ण पदक और मनोज सरकार के बैडमिंटन पुरुष एकल SL3 में कांस्य पदक जीतने पर उन्हें ट्वीट कर बधाई दी।

  • 5:33 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    राष्ट्रपति ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं

    राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्‍या पर शनिवार को देशभर के शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि एक मजबूत एवं समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में बहुमूल्य योगदान देने के लिये वह सम्पूर्ण शिक्षक समुदाय के प्रति आभार प्रकट करते हैं । राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति कोविंद ने अपने संदेश में कहा कि शिक्षक दिवस प्रख्‍यात विद्वान, दार्शनिक और शिक्षाविद पूर्व राष्‍ट्रपति डॉ. सर्वपल्‍ली राधाकृष्‍णन के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘शिक्षक दिवस के अवसर पर मैं सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं ।’’ 

  • 5:32 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में कार्बी आंगलोंग समझौते पर हस्ताक्षर हुए। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कार्बी आंगलोंग ऐतिहासिक समझौता आज संपन्न हुआ, ये दिन निश्चित रूप से असम और कार्बी क्षेत्र के इतिहास में स्वर्णमयी अक्षरों के साथ लिखा जाएगा। आज 5 से अधिक संगठनों के लगभग 1000 कैडर ने हथियार डालकर मुख्यधारा में आने की शुरुआत की है।

  • 5:32 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली एयरपोर्ट से 4 यात्री वापस भेजे गए जिनके पास फर्ज़ी ई-वीजा थे। इनको गिरफ़्तार किया है। इन्होंने 3 एजेंटों की मदद से फर्ज़ी ई-वीजा बनवाए। इन तीनों को भी गिरफ़्तार किया गया। दिल्ली पुलिस ने पिछले साल से अब तक 99 ऐसे एजेंट गिरफ़्तार किए हैं: DCP विक्रम पोरवाल, दिल्ली पुलिस

  • 5:32 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मैं प्रमोद भगत और मनोज सरकार को हार्दिक बधाई देती हूं और उनके कोच को भी बहुत बधाई देती हूं। आज का दिन हमारे खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छा रहा...एक साथ दो स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक मिले हैं: दीपा मलिक, भारतीय पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष, टोक्यो, जापान

  • 5:31 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रमोद भगत के बैडमिंटन पुरुष एकल SL3 में स्वर्ण पदक और मनोज सरकार के बैडमिंटन पुरुष एकल SL3 में कांस्य पदक जीतने पर उन्हें ट्वीट कर बधाई दी।

  • 5:31 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कार्बी आंगलोंग के संबंध में असम सरकार 5 साल में एक क्षेत्र के विकास के लिए 1000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। नरेंद्र मोदी सरकार की नीति है कि जो समझौता हम करते हैं, उसकी सभी शर्तों का पालन हम अपने ही समय में पूरा करते हैं: गृह मंत्री अमित शाह

  • 5:31 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को कहा कि असम में दो आदिवासी समूह बोडो और कार्बी असम से अलग होना चाहते थे। 2009 में बोडो समझौता हुआ और इसने असम की क्षेत्रीय अखंडता को बसाते हुए विकास का नया रास्ता खोला। आज कार्बी समझौता हुआ। इससे कार्बी आंगलोंग इलाके में शांति आएगी। हम उनके पुनर्वास के लिए काम करेंगे। हिल्स ऑटोनोमस काउंसिल में उनको आरक्षण मिलेगा। काउंसिल को 1000 करोड़ रुपये मिलेंगे जिसमें 500 करोड़ केंद्र और 500 करोड़ राज्य सरकार देगी। 

  • 4:41 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की।

  • 4:41 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    भारत के प्रमोद भगत ने बैडमिंटन पुरुष एकल SL3 में स्वर्ण पदक जीता। 

  • 4:41 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    भारत के मनोज सरकार ने बैडमिंटन पुरुष एकल SL3 में कांस्य पदक जीता। 

  • 4:40 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और कई विद्रोही समूहों के प्रतिनिधि कार्बी आंगलोंग समझौते पर हस्ताक्षर के लिए बैठक में शामिल हुए।

  • 4:40 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 55 नए मामले आए, 63 रिकवरी हुईं। इस दौरान कोविड से किसी की मौत नहीं हुई। 
    सक्रिय मामले: 354
    कुल मामले: 14,37,929
    कुल रिकवरी: 14,12,493
    कुल मौतें: 25,082

  • 4:06 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौरी-चौरा में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री बांटी।

  • 4:04 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    29 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    नोएडा: नोएडा विकास प्राधिकरण पर धरना देने जा रहे 29 किसानों के खिलाफ थाना सेक्टर-20 पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि उपनिरीक्षक विनोद कुमार की रिपोर्ट पर 29 लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि ये लोग विभिन्न मांगों को लेकर नोएडा विकास प्राधिकरण पर धरना देने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जनपद में धारा 144 लागू है, इसलिए पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इन्हें हिरासत में ले लिया है।

  • 3:58 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    ये हम सबके लिए बहुत खुशी का विषय है। आज के दिन के लिए उनकी बरसों की मेहनत है। वो ऑफिस से आने के बाद मैच खेलते हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वो कल का मैच भी अच्छा खेलें: टोक्यो पैरालंपिक में सुहास एल.यथिराज के फाइनल में पहुंचने पर उनकी पत्नी ऋतु सुहास

  • 3:58 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पैरालंपिक में सिल्वर मे​डल विजेता मरियप्पन थंगावेलु को सम्मानित किया। केंद्रीय खेल मंत्री ने कहा, "भारत ने अब तक 15 मेडल जीते हैं, हमें और मेडल जीतने की उम्मीद है।" 

  • 3:57 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख काबुल पहुंचे

    काबुल: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख जनरल फैज हमीद औचक यात्रा पर शनिवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंचे। पाकिस्तान के दो अधिकारियों ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर यह जानकारी दी। हालांकि, अब तक स्पष्ट नहीं है कि जनरल फैज हमीद ने शनिवार को तालिबान नेतृत्व से क्या बातचीत की, लेकिन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी का तालिबान पर काफी प्रभाव माना जाता है। तालिबानी नेतृत्व का मुख्यालय पाकिस्तान में था और अक्सर कहा जाता है कि उसके पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ‘इंटर सर्विसज इंटेलीजेंस एजेंसी’ (आईएसआई) से सीधे संबंध है। यह अलग बात है कि पाकिस्तान नियमित तौर पर तालिबान को सैन्य सहायता देने से इनकार करता रहा है, लेकिन अफगान सरकार और वाशिंगटन आरोप लगाते रहे हैं कि तालिबान को पाकिस्तान की मदद मिल रही है।

  • 2:53 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    नोएडा में बच्चे की संदिग्ध अवस्था में मौत

    थाना सेक्टर 39 क्षेत्र की सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले चार वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले चार वर्षीय सिद्धार्थ को उसके परिजनों ने अत्यंत गंभीर हालत में सेक्टर 50 स्थित नियो अस्पताल में भर्ती कराया, बच्चे के मुंह से झाग निकल रहा था। वहां पर चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 

  • 2:32 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    राजस्थान: पंचायत समिति सदस्य चुनाव में कांग्रेस ने 231 व भाजपा ने 185 सीटें जीतीं

    राजस्थान के छह जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए मतदान की गणना शनिवार सुबह शुरू हुई जहां सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने पंचायत समिति सदस्यों की 1564 सीटों में 231 व विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 185 सीटें जीती हैं। सम्बद्ध जिला मुख्यालयों पर मतगणना सुबह नौ बजे शुरू हुई और अभी जारी है। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने जोधपुर में जिला परिषद सदस्य की एक सीट भी जीती है। एक बजे तक की मतगणना के अनुसार, छह जिलों में 78 पंचायत समितियों में सदस्यों की 1564 सीटों पर कांग्रेस ने 231, भाजपा ने 185, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने 16, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने तीन सीटें जीतीं। वहीं 111 सीटों पर निर्दलीय विजयी रहे। 

  • 2:30 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    तालिबान ने हवा में गोलियां चलाई, कम से कम दो लोगों की मौत

    काबुल में एक आपात अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि तालिबान के लड़ाकों द्वारा राजधानी में जश्न में हवा में की गई गोलीबारी में दो लोग मारे गए तथा 12 अन्य घायल हो गए। काबुल में तालिबान ने पंजशीर प्रांत में बढ़त बनाने का जश्न मनाते हुए शुक्रवार रात को हवा में गोलीबारी की। यह प्रांत अब भी तालिबान विरोधी लड़ाकों के कब्जे में है। अस्पताल के अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर यह जानकारी दी। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने ट्विटर पर हवा में गोलियां चलाने की निंदा की और लड़ाकों से फौरन यह रोकने का आह्वान किया। तोलो टीवी की खबर के अनुसार, आपात अस्पताल में 17 शवों और 41 घायलों को लाया गया है। 

  • 2:23 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    अमेठी में 70 साल में जो नहीं हुआ वह हमारी सरकार ने थोड़े समय में करके दिखा दिया: स्मृति ईरानी

    केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जो अमेठी में 70 साल में नहीं हुआ वह हमारी सरकार ने थोड़े समय में करके दिखा दिया। उन्होंने कहा कि आज कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने में अमेठी की चिकित्सा व्यवस्था सक्षम है। स्मृति ईरानी शनिवार से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

    जगदीशपुर में ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण करने के बाद ईरानी ने कहा कि 70 साल तक अमेठी को तमाम सुविधाओं से वंचित रखा गया, यहां तक कि अमेठी में एक ऑक्सीजन प्लांट भी नहीं था, लेकिन आज अमेठी में सात ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहे हैं और ऑक्सीजन के क्षेत्र में अमेठी पूरी तरह से आत्मनिर्भर है।

    ईरानी ने कहा, ''अमेठी मेरा घर है, परिवार है और परिवार की देखभाल कैसे की जाती है, यह मुझे पता है। मैं जो कहती हूं, वह करती हूं। आप सब ने देखा है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान जांच के लिए नमूने लखनऊ भेजने पड़ते थे लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ऐसी व्यवस्था की कि अब कोरोना की जाँच अमेठी में हो रही है।'' 

  • 2:21 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    असम स्वास्थ्य विभाग में चार महीने में 1900 नियुक्तियां: मंत्री

    असम में करीब चार महीने पहले नयी सरकार के कार्यभार संभालने के बाद से प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में 1900 से अधिक नियुक्तियां की गई हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केशब महंता ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग में करीब 9000 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। महंता ने कहा, ‘‘हमारी सरकार के सत्ता में आने के बाद से हमने स्वास्थ्य विभाग में नर्सों से लेकर मेडिकल स्टाफ और गैर-तकनीकी कर्मचारियों समेत 1941 लोगों को नियुक्ति दी है।’’ 

  • 1:30 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    उत्तर प्रदेश सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है : योगी आदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि प्रदेश सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है और उनकी सहायता के लिए प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। शनिवार को डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के शाहपुर मण्डी परिषद के परिसर में बाढ़ पीड़ितों को सहायता राशि प्रदान करने के बाद उन्हें संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दो हफ्ते से हो रही भारी बारिश के कारण राप्त, बूढ़ी राप्ती, घोंघी तथा कूड़ी नदी का जल स्तर बढ़ जाने से बाढ़ का पानी आस-पास के इलाकों तक चला गया है। उन्होंने कहा कि डुमरियागंज तथा नौगढ़ तहसील के लोगों की सहायता के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को 10 किलो चावल, दो किलो दाल, नमक, आटा, मसाला, तेल सहित अन्य वस्तुएं दी जा रही हैं और जानवरो के लिए चारे की पूरी व्यवस्था करायी गयी है।

  • 1:18 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    इराक के प्रभावशाली शिया मौलवी अल-हाकिम का निधन

    इराक के सबसे अनुभवी और प्रभावशाली मुस्लिम शिया मौलवी ग्रैंड अयातुल्ला सैय्यद मोहम्मद सईद अल-हाकिम का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे। उनके एक रिश्तेदार मोहसिन अल-हाकिम ने बताया कि अल-हाकिम का शुक्रवार को दक्षिणी नजफ शहर के अल हयात अस्पताल में निधन हो गया जहां दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें ले जाया गया था। उनके कार्यालय ने एलान किया कि अचानक बीमार पड़ने से उनका निधन हो गया। उसने बीमारी के बारे में नहीं बताया। अल-हाकिम को शिया इस्लाम की सर्वोच्च धार्मिक उपाधि अयातुल्ला अल-उज्मा दी गयी थी जिसका मतलब होता है ग्रैंड या सर्वोच्च अयातुल्ला।

  • 12:59 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    बलिया में पति से विवाद के बाद महिला ने की आत्महत्या

    बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के महराजपुर गांव में एक महिला ने पति से विवाद के बाद फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार सहतवार थाना क्षेत्र के महराजपुर गांव में शुक्रवार देर रात आरती यादव (24) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, प्रथम दृष्टया पति से विवाद के बाद महिला द्वारा यह कदम उठाने का मामला सामने आ रहा है।

  • 12:49 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    महोबा में 17 साल की किशोरी का सामूहिक बलात्कार

    उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में 17 साल की लड़की के कथित सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। महोबा सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बलराम सिंह ने शनिवार को बताया कि किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार की कथित घटना बृहस्पतिवार रात की है। 

  • 10:13 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    गाजा में सुरंग से तीन शव मिले, हमास ने कहा मिस्र ने छोड़ी थी जहरीली गैस

    गाजा में काबिज हमास समूह ने शुक्रवार को कहा कि उसे मिस्र की सीमा पर तस्करी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक सुरंग में से तीन शव मिले हैं। हालांकि उसने यह नहीं बताया कि इन लोगों की मौत किस वजह से हुई। एक दिन पहले ही समूह ने मिस्र पर सुरंग में जहरीली गैस प्रवाहित करने का आरोप लगाया था। इस तरह के आरोप ऐसे समय में मिस्र के साथ तनाव को बढ़ा सकते हैं जब मिस्रवासी हमास तथा इजराइल के बीच संघर्ष विराम समझौते के लिए प्रयास कर रहे हैं। मिस्र से इस बारे में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। 

  • 7:53 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    मुंबई के कई इलाकों में तेज बारिश

  • 7:50 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    महाराष्ट्र की फैक्ट्री में लगी आग, चार घायल

  • 7:49 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    बैडमिंटन मुकाबले में प्रमोद भगत फाइनल में पहुंचे

  • 7:48 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    50 मीटर पिस्टल मुकाबले में भारतीय जोड़ी फाइनल में पहुंची

    टोक्यो पैरालंपिक्स: शूटिंग P4 मिक्स 50 मीटर पिस्टल मुकाबले में राज सिंह और मनीष नरवाल की जोड़ी फाइनल में पहुंची