LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट
इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं।आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।
इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।
लाइव टीवी

Live updates : Hindi Breaking News Live March 26
- March 26, 2021 5:18 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
आज भारत और बांग्लादेश दोनों ही देशों की सरकारें इस संवेदनशीलता को समझकर, इस दिशा में सार्थक प्रयास कर रही हैं। हमने दिखा दिया है कि आपसी विश्वास और सहयोग से हर एक समाधान हो सकता है। हमारा Land Boundary Agreement भी इसी का गवाह है: ढाका में पीएम मोदी
- March 26, 2021 5:18 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
ये एक सुखद संयोग है कि बांग्लादेश के आजादी के 50 वर्ष और भारत की आजादी के 75 वर्ष का पड़ाव, एक साथ ही आया है। हम दोनों ही देशों के लिए, 21वीं सदी में अगले 25 वर्षों की यात्रा बहुत ही महत्वपूर्ण है। हमारी विरासत भी साझी है, हमारा विकास भी साझा है: ढाका में पीएम मोदी
- March 26, 2021 5:18 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
यहां के लोगों और हम भारतीयों के लिए आशा की किरण थे- बॉन्गोबौन्धु शेख मुजिबुर्रहमान। बॉन्गोबौन्धु के हौसले ने, उनके नेतृत्व ने ये तय कर दिया था कि कोई भी ताकत बांग्लादेश को ग़ुलाम नहीं रख सकती: ढाका में पीएम मोदी
- March 26, 2021 5:10 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
मेरी उम्र 20-22 साल रही होगी जब मैंने और मेरे कई साथियों ने बांग्लादेश के लोगों की आजादी के लिए सत्याग्रह किया था। बांग्लादेश के मेरे भाइयों और बहनों को, यहां की नौजवान पीढ़ी को मैं एक और बात बहुत गर्व से याद दिलाना चाहता हूं। बांग्लादेश की आजादी के लिए संघर्ष में शामिल होना, मेरे जीवन के भी पहले आंदोलनों में से एक था: ढाका में पीएम मोदी
- March 26, 2021 5:09 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
मैं आज भारतीय सेना के उन वीर जवानों को भी नमन करता हूं जो मुक्तिजुद्धो में बांग्लादेश के भाइयों-बहनों के साथ खड़े हुये थे। जिन्होंने मुक्तिजुद्धो में अपना लहू दिया, अपना बलिदान दिया, और आज़ाद बांग्लादेश के सपने को साकार करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई: ढाका में पीएम मोदी
- March 26, 2021 5:09 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
मैं सभी भारतीयों की तरफ से आप सभी को, बांग्लादेश के सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई देता हूँ। मैं बॉन्गोबौन्धु शेख मुजिबुर्रहमान जी को श्रद्धांजलि देता हूं जिन्होंने बांग्लादेश और यहाँ के लोगों के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया: ढाका में पीएम मोदी
- March 26, 2021 5:08 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
राष्ट्रपति अब्दुल हामिद जी, प्रधानमन्त्री शेख हसीना जी और बांग्लादेश के नागरिकों का मैं आभार प्रकट करता हूं। आपने अपने इन गौरवशाली क्षणों में, इस उत्सव में भागीदार बनने के लिए भारत को सप्रेम निमंत्रण दिया: ढाका में पीएम मोदी
- March 26, 2021 10:44 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
यूपी पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी
यूपी पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, 4 चरणों मे होंगे पंचायत चुनाव, 15अप्रैल ,19अप्रैल, 26अप्रैल और 29 अप्रैल को होगा मतदान, 2 मई को होगी मतगणना।आचार संहिता लागू हुई
- March 26, 2021 10:01 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
कोरोना के मामलों में उछाल
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 59,118 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,18,46,652 हुई। 257 मरीजों की मौत। मृतकों की कुल संख्या 1,60,949 हो गई है। देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 4,21,066 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,12,64,637 है।
- March 26, 2021 9:57 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
कोरोना वायरस: महाराष्ट्र के सीएम ठाकरे जिलाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना वायरस के 35 हजार से ज्यादा नए मामले सामने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हरकत में आ गए हैं। कोरोना को लेकर पूरे हालात की समीक्षा करने के लिए सीएम उद्धव ठाकरे आज एक मीटिंग करेंगे। वे महाराष्ट्र के सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग करनेवाले हैं।
- March 26, 2021 9:33 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
लखनऊ : IPS ए. सतीश गणेश वाराणसी के पहले पुलिस कमिश्नर (CP) होंगे जबकि IPS असीम अरुण कानपुर के पहले CP होंगे
- March 26, 2021 8:57 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
मुंबई: 8 घंटे से आग पर काबू पाने की कोशिश जारी
मुंबई: 8 घंटों की मशक्कत के बाद भी अबतक मॉल में लगी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। पहली मंजिल जलकर खाक हो गई है। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। दो लोगों की मौत हो चुकी है। मॉल के ऊपर चल रहे अस्पताल से 70 मरीजों को बचाया गया।
- March 26, 2021 8:26 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
किसानों का भारत बंद, गाजीपुर (दिल्ली-यूपी) बॉर्डर पर ट्रैफिक बंद
- March 26, 2021 8:00 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
पीएम मोदी बांग्लादेश के लिए रवाना
- March 26, 2021 7:05 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
किसान संगठनों का भारत बंद
कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों ने संपूर्ण ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। देश के कई हिस्सों में रेल और सड़क परिवहन के प्रभावित होने की संभावना है। हालांकि पांच चुनावी राज्यों में यह बंद नहीं होगा। संयुक्त किसान मोर्चे के अनुसार देश भर में राष्ट्रव्यापी बंद 26 मार्च को सुबह छह बजे से शुरू होगा और शाम छह बजे तक चलेगा जो दिल्ली की तीन सीमाओं-सिंघू, गाजीपुर और टीकरी पर किसान आंदोलन के चार महीने पूरे होने पर किया जा रहा है।
- March 26, 2021 7:04 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
पीएम मोदी का बांग्लादेश दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी फैलने के बाद पहली बार विदेश यात्रा पर होंगे। प्रधानमंत्री मोदी 26 और 27 मार्च को बांग्लादेश के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी आज बांग्लादेश पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री का ये दौरा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के निमंत्रण पर हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा से पहले देश के दक्षिण-पश्चिम में स्थित दो मंदिरों को सजाया गया है। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री इन मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगे।
- March 26, 2021 7:04 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
अस्पताल में आग
मुंबई के भांडुप में देर रात अस्पताल में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 70 मरीजों को बचा लिया गया है। यह अस्पताल एक मॉल के अंदर चल रहा था।