A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Live: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

Live: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

<p>LIVE: पढ़िए अभी तक की...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं। 

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

 

लाइव टीवी

Latest India News

Live updates : Breaking news April 24 Live

  • 10:23 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार हमने COVAXIN डोज़ की कीमतों की घोषणा की है - राज्य सरकार के लिए प्रति डोज़ 600 रुपये और निजी अस्पतालों के लिए 1,200 रुपये प्रति डोज़ दिया जाएगा: भारत बायोटेक

  • 9:25 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हरियाणा में पिछले 24 घंटों में 10,491 नए COVID19 मामले, 5,104 रिकवरी और 60 मौतें दर्ज़ की गी। कुल मामले 4,13,334 हो गए हैं।

  • 9:25 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में शनिवार (24 अप्रैल) को 12,918 कोरोना के नए मामले आए जबकि 104 मौतें और 11,091 रिकवरी दर्ज़ की गई।
    कुल मामले: 4,85,703
    मृत्यु: 5,041
    सक्रिय मामले: 89,363
    कुल रिकवरी: 3,91,299

     

  • 9:25 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पंजाब में पिछले 24 घंटों में 5724 नए #COVID19 मामले, 92 मौतें और 2949 डिस्चार्ज रिपोर्ट किए गए। कुल मामले 3,32,110 हो गए हैं।

  • 9:07 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश: कोविड के बढ़ते मामलों के चलते लखनऊ में वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है। अस्पताल, मेडिकल स्टोर और आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद हैं।

  • 8:54 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,084 नए मामले, 81 मरीजों की मौत

    उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 5,084 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,47,433 तक पहुंच गई। राज्य के कोविड नियंत्रण कक्ष ने कहा कि इसी अवधि में कोविड-19 के 81 मरीजों की मौत के साथ ही इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2,102 हो गई। पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से उत्तराखंड में एक ही दिन में सामने आने वाले नए मामले एवं जान गंवाने वालों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। देहरादून जिले में सबसे अधिक 1,736 मामले, हरिद्वार में 958, नैनीताल में 592, उधम सिंह नगर में 378, चंपावत में 321, पौड़ी में 301, उत्तरकाशी में 215, टिहरी में 190, पिथौरागढ़ में 123, अल्मोड़ा में 117, चमोली में 90, रुद्रप्रयाग में 53 और बागेश्वर में 10 मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में 33,330 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 1,08,916 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 

  • 8:45 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मुंबई में पिछले 24 घंटों में 5,888 नए #COVID19 मामले, 71 मौतें और 8,549 रिकवरी रिपोर्ट की गई। कुल मामले 6,22,109 हो गए हैं।

  • 8:44 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 67,160 नए कोरोना मामले, 63,818 डिस्चार्ज और 676 मौतें दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले: 6,94,480, मृत्यु: 63928, कुल मामले: 42,28,836, कुल रिकवरी: 34,68,610

  • 8:15 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 29438 नए #COVID19 मामले, 9058 डिस्चार्ज और 208 मौतें दर्ज़ की गई।
    सक्रिय मामले: 2,34,483
    कुल मामले: 13,04,397
    कुल रिकवरी: 10,55,612
    मृत्यु: 14,283

  • 8:15 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    गुजरात में पिछले 24 घंटों में 14,097 नए #COVID19 मामले, 6,479 डिस्चार्ज और 152 मौतें दर्ज़ की गई।
    कुल मामले: 4,81,737
    सक्रिय मामले: 1,07,594
    कुल रिकवरी: 3,67,972
    मृत्यु: 6,171

  • 8:15 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    बिहार में पिछले 24 घंटों में 12,359 नए #COVID19 मामले रिपोर्ट किए गए। सक्रिय मामलों की संख्या 81,960 है।

  • 7:19 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पिछले 24 घंटों में ऑक्सीजन एक्सप्रेस रेलों द्वारा 150 टन ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट की गई। ऑक्सीजन एक्सप्रेस लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर नासिक और लखनऊ पहुंची: रेलवे मंत्रालय

  • 7:18 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने के उपाय के तौर पर सभी सरकारी कार्यालयों को 23 से 28 अप्रैल तक बंद रखा जाएगा: उत्तराखंड सरकार

  • 7:18 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    देश कोरोना महामारी से मिलकर लड़ाई लड़ रहा है। वहीं नेहरू खानदान की श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ऊलजलूल बयान देकर देश में अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं: केंद्रीय मंत्री, रतन लाल कटारिया

  • 3:52 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 2.19 लाख से ज़्यादा रिकवरी हुईं। मृत्यु दर घटकर 1.14% हो गई हैः केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

  • 3:52 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    प्रधानमंत्री ने देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा के लिए बैठक की। उन्होंने इस पर जोर दिया कि मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के साथ घर और अस्पतालों में मरीज़ों की देखभाल के लिए जरूरी उपकरण भी उपलब्ध कराने की तत्काल आवश्यकता हैःभारत सरकार

  • 3:50 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिलीप घोष और मिथुन चक्रवर्ती ने कोविड निर्देशों का उल्लंघन किया। हमने चुनाव आयोग से शिकायत की लेकिन चुनाव आयोग बीजेपी की बात पर चल रहा है। बंगाल में वैक्सीन, ऑक्सीजन नहीं मिल रही है। हमारे राज्य की ऑक्सीजन बाहर जा रही है। यह नरेंद्र मोदी और अमित शाह की साजिश है: सौगत राय, TMC

  • 3:50 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तराखंडः मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नीती घाटी के सुमना का हवाई सर्वे किया, यहां पर कल ग्लेशियर टूट गया था। ग्लेशियर टूटने की घटना पर डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने कहा कि ITBP और आर्मी का कैंप सुरक्षित है। BRO का दो जगह काम चल रहा था उसमें करीब 430 लोग थे जिनमें से 384 लोग आ गए हैं। बाकी की तलाश जारी है। कुल 8 शव बरामद हुए हैं।

  • 3:49 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 38,055 नए मामले सामने आए हैं। 23,231 लोग डिस्चार्ज हुए। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,88,144 है। अब तक कुल 7,52,211 लोग ठीक हो चुके हैं। कुल 10959 लोगों की मृत्यु हुई है: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद

  • 1:49 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सिंगापुर से चार क्रायोजेनिक (कम तापमान बनाए रखने में सक्षम) टैंकर विमानों से मंगाए जा रहे हैं जिनका उपयोग ऑक्सीजन को देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाने के लिए किया जाएगा: गृह मंत्रालय

  • 1:48 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कोरोना संकट के बीच मुंबई महानगरपालिका का बड़ा फैसला,जल्द ही BMC अस्पतालों में  ऑक्सीजन प्लांट लगाएगी। 12 अस्पतालों में 16 प्लांट स्थापित करने की योजना।  कुल 43 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का होगा उत्पादन।

  • 12:51 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    इस वर्ष हम आज़ादी के 75वें वर्ष में प्रवेश करने वाले हैं। हमारे सामने चुनौतियां ज़रूर हैं, लेकिन विकास का पहिया हमें तेज़ गति से आगे बढ़ाते रहना है। आप भी अपने गांव के विकास के लक्ष्य तय करें और तय समयसीमा में उन्हें पूरा करें: पीएम मोदी

  • 12:49 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हमारे देश की प्रगति और संस्कृति का नेतृत्व हमेशा हमारे गाँवों ने ही किया है। इसीलिए, आज देश अपनी हर नीति और हर प्रयास के केंद्र में गाँवों को रखकर आगे बढ़ रहा है। हमारा प्रयास है कि आधुनिक भारत के गाँव समर्थ हों, आत्मनिर्भर हों: पीएम मोदी

  • 12:46 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    इस मुश्किल समय में कोई भी परिवार भूखा ना सोए, ये भी हमारी जिम्मेदारी है। कल ही भारत सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन देने की योजना को फिर से आगे बढ़ाया है। मई और जून के महीने में देश के हर गरीब को मुफ्त राशन मिलेगा:पीएम मोदी

  • 12:46 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    जो भी गाइडलाइंस समय-समय पर जारी होती हैं उनका पूरा पालन गांव में हो, हमें ये सुनिश्चित करना होगा। इस बार तो हमारे पास वैक्सीन का एक सुरक्षा कवच है। इसलिए हमें सारी सावधानियों का पालन भी करना है और ये भी सुनिश्चित करना है कि गाँव के हर एक व्यक्ति को वैक्सीन की दोनों डोज़ लगे: पीएम मोदी

  • 12:45 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    एक साल पहले जब हम पंचायती राज दिवस के लिए मिले थे, तब पूरा देश कोरोना से मुकाबला कर रहा था। तब मैंने आप सभी से आग्रह किया था कि आप कोरोना को गांव में पहुंचने से रोकने में अपनी भूमिका निभाएं: पीएम मोदी

  • 12:44 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आप सभी ने बड़ी कुशलता से, ना सिर्फ कोरोना को गांवों में पहुंचने से रोका, बल्कि गांव में जागरूकता पहुंचाने में भी बहुत बड़ी भूमिका निभाई।इस वर्ष भी हमारे सामने चुनौती गांवों तक इस संक्रमण को पहुंचने से रोकने की है:पीएम मोदी

  • 12:43 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पंचायती राज दिवस का ये दिन ग्रामीण भारत के नवनिर्माण के संकल्पों को दोहराने का एक महत्वपूर्ण अवसर होता है। ये दिन हमारी ग्राम पंचायतों के योगदान और उनके असाधारण कामों को देखने, समझने और उनकी सराहना करने का भी दिन है: पीएम मोदी

  • 12:18 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अब वायरस ने ऐसा कोई आयु वर्ग नहीं छोड़ा है जिसमें मौतें नहीं हो रही हैं। ICU बेड की कमी की वजह से मौतें हो रही हैं। ऐसा अनुमान है कि अभी एक-दो हफ़्ते वायरस का पीक रहेगा और उसके बाद ये धीरे-धीरे कम होगा: डा.सुरेश कुमार, लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल(LNJP) के एमडी

  • 10:16 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ऑक्सीजन टैंकर बत्रा अस्पताल

  • 10:16 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राजधानी दिल्ली के जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल में ऑक्सीजन के कमी से कोरोना संक्रमित 20 मरीजों की मौत

  • 9:25 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राजधानी दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल में ऑक्सीजन का संकट गहरा गया है। यहां ऑक्सीजन लगभग खत्म हो गया है। अस्पताल के एमडी ने प्रशासन से तत्काल ऑक्सीजन मुहैया कराने की गुहार की है। हॉस्पिटल में 350 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं। 

  • 8:23 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

     उत्तर प्रदेशः बोकारो से कल चली दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज लखनऊ पहुंची।

  • 8:23 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    झाबुआ- अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया का दुःखद निधन, कोरोना के चलते हुई मौत, एक सप्ताह पूर्व कोरोना संक्रमण के चलते इंदौर के अस्पताल में किया गया था भर्ती।

  • 8:22 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दिल्ली- बत्रा हॉस्पिटल के MD के मुताबिक फिर एकबार ऑक्सीजन का संकट है। 1 घंटे से कम का ऑक्ससिजन बचा हुआ है।