A
Hindi News भारत राष्ट्रीय LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

<p>LIVE: पढ़िए अभी तक की...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं। 

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

 

लाइव टीवी

Latest India News

Live updates : Breaking News 25 May Live

  • 1:38 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बार्ज P305 और टगबोट वरप्रदा जहाज के अरब सागर में डूबने के बाद अब तक 71 शव बरामद किए जा चुके हैं: मुंबई पुलिस

  • 1:37 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सुप्रीम कोर्ट ने कथित राज्य प्रायोजित चुनावी हिंसा की एसआईटी जांच की मांग करने वाली एक याचिका पर पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी किया।

  • 1:35 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम आज सुशील कुमार और अजय को 3 जगहों-मॉडल टाउन, शालीमार बाग और छत्रसाल स्टेडियम में ले गई। टीम सुशील कुमार को भागने में किसने मदद की समेत हर पहलू से मामले की जांच कर रही है: दिल्ली पुलिस के सूत्र

     

  • 12:06 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आंध्र प्रदेश में दो नाव के पलटने से एक बच्चे की मौत, सात लोग लापता

    सिलेरू नदी में दो नाव के पलटने से एक बच्चे की मौत हो गई और सात अन्य लापता हैं। ये सभी ओडिशा के निवासी है। पुलिस के सूत्रों ने बताया कि तीन लोग तैरकर सुरक्षित किनारे पर पहुंच गए। पीड़ित आदिवासी प्रवासी मजदूर हैं और हैदराबाद से ओडिशा के अपने गांव कोंदुगुदा लौट रहे थे। पांच नाव में सवार होकर करीब 35 लोगों ने एक साथ सिलेरू नदी में यात्रा शुरू की थी। इनमें से कुछ सुरक्षित अपने गंतव्य पहुंच गए। राज्य में कोविड-19 के मद्देनजर लगे कर्फ्यू के कारण वह लोग नदी के रास्ते जा रहे थे। लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी है। 

     

  • 11:07 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बालासोर तट पर चक्रवात यास के मद्देनज़र ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के गृह मंत्री को आज बालासोर पहुंचने और वहीं रहकर स्थिति की निगरानी के लिए निर्देश दिया है। 

  • 9:55 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    देश में कोरोना के 1,96,427 नए मामले, 3,511 मरीजों की मौत

  • 8:38 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी कैरिबियाई द्वीपीय देश एंटीगुआ एवं बारबुडा में कथित तौर पर लापता हो गया है और रविवार से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। स्थानीय मीडिया संस्थान ‘एंटीगुआन्यूजरूम’ ने पुलिस आयुक्त एटली रॉडने के हवाले से मंगलवार को बताया कि पुलिस ‘‘भारतीय कारोबारी मेहुल चोकसी का पता लगाने में जुटी है’’ जिसके लापता होने की ‘‘अटकलें’’ हैं। 

  • 8:05 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    महाराष्ट्र के राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय वदेत्तिवार ने कहा कि सरकार ''रेड जोन'' से बाहर के जिलों में, कोविड-19 के चलते लागू लॉकडाउन जैसी पाबंदियों में ढील देने पर विचार कर रही है। मंत्री ने कहा, ''जहां कोविड-19 मामलों में कमी आई है, वहां पाबंदियों में ढील देने की मांग की गई है। सरकार उन जिलों में पाबंदियों में ढील दे सकती है, जहां मामलों में गिरावट आ रही है। चार-पांच दिन हालात का जायजा लेने के बाद निर्णय लिया जाएगा।''

  • 8:04 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हिसार जिला प्रशासन ने 16 मई को यहां कोविड अस्पताल के उद्घाटन के बाद पुलिस और किसानों के बीच हुई झड़प को लेकर किसानों के खिलाफ दर्ज सभी मामले वापस लेने पर सोमवार को राजी हो गया। जिला प्रशासन और विभिन्न किसान संघों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक के बाद इस आशय का फैसला लिया गया।

  • 8:03 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    चक्रवात यास  के असर से ओडिशा में तेज़ हवाएं और बारिश हो रही है। चक्रवात यास 26 मई को दोपहर में बालासोर के पास पारादीप और सागर द्वीप को पार करने की संभावना है: IMD