A
Hindi News भारत राष्ट्रीय LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

<p>LIVE:  पढ़िए अभी तक की...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV LIVE:  पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं। 

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

लाइव टीवी

Latest India News

Live updates : Breaking News June 19 live

  • 11:14 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    त्रिपुरा ने कोविड के कारण 10वीं, 12वीं की राज्य बोर्ड परीक्षाएं रद्द कीं

    त्रिपुरा सरकार ने इस साल के लिये राज्य बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं शनिवार को रद्द कर दीं। शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने बताया कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले 73 हजार से ज्यादा छात्रों की स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया। नाथ ने यहां सचिवालय में संवाददाताओं को बताया, “त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (टीबीएसई) और विभाग ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संयुक्त रूप से बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया। हमनें स्वास्थ्य विशेषज्ञों और छात्रों के अभिभावकों से सुझाव लिये थे।” मंत्री ने कहा कि इस साल माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक बोर्ड परीक्षाओं के लिये 73818 छात्रों ने नामांकन कराया था। वर्ष 2021 के लिए राज्य बोर्ड की परीक्षाएं 18 मई को शुरू होने वाली थीं लेकिन कोविड-19 के हालात को देखते हुए इन्हें टाल दिया गया था। उन्होंने कहा कि 21 जून को एक विशेषज्ञ समिति बनाई जाएगी जो 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के मूल्यांकन के लिये प्रस्ताव देगी और 31 जुलाई को नतीजों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो छात्र मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें स्थिति में सुधार होने पर परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा। 

  • 11:01 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तराखंड में भूस्खलन से दो लोगों की मौत

     जनपद में भारी बारिश के कारण भूस्खलन के बाद पहाड़ों से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से शनिवार को दो लोगों की मौत हो गई। पिथौरागढ़ के अंचल अधिकारी (सीओ) आरएस रौतेला ने कहा कि उत्तर प्रदेश के एक मजदूर दफेदार सिंह (65) की गंगोलीहाट के सुंगरी इलाके में पत्थरों की चपेट में आने से उस समय मौत हो गई, जब वह एक टिन शेड के पास खड़े थे। अधिकारी ने बताया कि पत्थर सिंह के पेट और सिर पर लगे। गंगोलीहाट के एक अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। सीओ ने बताया कि एक अन्य घटना में घाट पुल के निकट पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से सब्जी व्यापारी खलील अहमद (55) की मौत हो गयी। घटना के वक्त वह अपने ट्रक के पास खड़े थे। अधिकारी ने बताया कि अहमद ट्रक का मालिक था और जब यह घटना हुई उस समय वह पिथौरागढ़ के लिए सब्जियां लाने के लिए पीलीभीत जा रहा था। 

  • 11:00 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली : ‘बाबा का ढाबा ’ के मालिक की हालत गंभीर पर स्थिर

    दक्षिण दिल्ली स्थित ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद की हालत गंभीर पर स्थिर है। सफदरजंग अस्पताल के सूत्रों ने प्रसाद द्वारा कथित रूप से आत्महत्या की कोशिश करने के दो दिन बाद शनिवार को जानकारी दी। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि प्रसाद वेंटिलेटर है और उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर है। पुलिस ने बताया कि प्रसाद (81) ने बृहस्पतिवार को खुदकुशी की कोशिश की। साथ ही कहा कि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया इस बारे में पता नहीं चल पाया है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा , ‘‘बृहस्पतिवार रात सवा 11 बजे सफदरजंग अस्पताल से सूचना मिली की प्रसाद को वहां भर्ती कराया गया है। पुलिस अस्पताल पहुंची और एमएलसी (चिकित्सा-कानूनी मामला) कागजात लिए, जिसमें शराब और नींद की गोलियों को अचेत होने का कारण बताया गया है।’’ प्रसाद के बेटे करण का बयान दर्ज किया गया। करण ने बताया कि उनके पिता ने नींद की गोलियां लेने के साथ शराब पी थी। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे जांच की जा रही है। प्रसाद की पत्नी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके पति ने कौन सी चीज खा ली। उन्होंने कहा, ‘‘उनके साथ क्या हुआ मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता। मैं ढाबे पर थी। वह अचेत हो गए और हम उन्हें शाम चार बजे (बृहस्पतिवार) के करीब अस्पताल ले गए। उनकी हालत के बारे में हमें किसी ने कुछ नहीं बताया।’’ 

  • 9:55 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8,912 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 10,373 लोग डिस्चार्ज हुए और 257 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। 
    कुल सक्रिय मामले: 1,32,597
    कुल डिस्चार्ज: 57,10,356
    कुल मृत्यु: 1,17,356

  • 9:42 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में शनिवार को कोरोना के 1,362 कोविड मामले, 1,813 रिकवरी और 10 मौतें दर्ज़ की गई। तेलंगाना में कोरोना के 18,568 सक्रिय मामले हैं वहीं अभी तक कुल 5,90,072 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं वहीं राज्य में अभी तक कुल 3,556 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

  • 9:40 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश: बिजनौर में पुलिस ड्रोन के जरिए लोगों को बाढ़ के खतरे से आगाह कर रही है। बिजनौर SP ने बताया, "हरिद्वार से 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जिससे पानी बढ़ गया। 30 लोगों को नाव से रेस्क्यू किया गया। लोग बाढ़ वाले इलाके में ना जाए। हम ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल कर रहे हैं।"

  • 9:05 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पंजाब सरकार ने 12 वीं कक्षा की परीक्षा रद्द की

    पंजाब सरकार ने कोविड-19 महामारी के कारण 12 वीं कक्षा की परीक्षाएं शनिवार को रद्द कर दी। राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंद सिंगला ने कहा कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की पद्धति के अनुरूप परिणाम घोषित करेगा। सिंगला ने यहां एक बयान में कहा कि परीक्षाओं पर फैस्ला करना वक्त की जरूरत थी क्योंकि छात्र और अभिभावक उच्चतर कक्षाओं में दाखिले को लेकर चिंतित हैं। उन्होंन कहा कि 2020-21 अकादमिक सत्र में सरकारी, सरकार से सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में पीएसईबी के तहत 3,08,000 छात्र हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस द्वारा पेश की गई चुनौती के कारण शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षाएं आयोजितक करना संभव नहीं है।

  • 8:56 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    यह गैरक़ानूनी है, यह ग़लत है। हमारी पार्टी का संविधान इस बात की इजाज़त नहीं देता है। लोक जनशक्ति पार्टी के संविधान के अनुसार सदन और विधानसभा में निर्वाचन हमारी संसदीय बोर्ड के द्वारा स्वीकृत होता है। मैंने लोकसभा अध्यक्ष से इसकी समीक्षा करने के लिए कहा: चिराग पासवान, LJP

  • 8:50 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    अपनी ग़लत पहचान बनाकर एक लड़की के साथ दोस्ती करके उसके साथ बलात्कार और ज़बरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। गोत्री पुलिस स्टेशन में बलात्कार, धर्म स्वतंत्रता सुधार अधिनियम और एट्रोसिटी एक्ट के अंतर्गत FIR दर्ज़ की गई है: जयराज सिंह वाला, DCP, वड़ोदरा

  • 8:49 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 239 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 432 लोग डिस्चार्ज हुए और 10 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। 
    कुल सक्रिय मामले: 2,990

  • 8:49 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मैंने आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ दिल्ली में मुलाकात की। मैंने उनसे सदन में मेरे चाचा पशुपति कुमार पारस को लोक जनशक्ति पार्टी का नेता चुने जाने पर उनके द्वारा लिए गए निर्णय के संदर्भ में बातचीत की: चिराग पासवान, LJP

  • 8:16 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    चंडीगढ़: हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर ने मिल्खा सिंह के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, "फ्लाइंग सिख के नाम से प्रख्यात मिल्खा सिंह जी चले गए। दुख इस बात का है कि कोरोना से ग्रस्त हुए, संघर्ष के बाद उन्होंने अपना शरीर त्याग दिया, देश उन्हें याद कर रहा है।"

  • 7:36 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    शनिवार को एक अधिकारिक बयान में कहा गया कि जम्मू कश्मीर के राजनेताओं को 24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिये फोन पर निमंत्रण मिला। केंद्रीय गृह सचिव ने फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती समेत जम्मू कश्मीर के नेताओं से 24 जून को प्रधानमंत्री आवास पर बैठक में शामिल होने के लिये संपर्क किया है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक के लिये आमंत्रित जम्मू कश्मीर के सभी 14 राजनेताओं से कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट पेश करने को भी कहा गया है।

  • 7:35 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कर्नाटक में आज 5815 नए COVID19 मामले, 11,832 डिस्चार्ज और 161 मौतें दर्ज़ की गई; सक्रिय मामले 1,30,872 हैं।

  • 7:35 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मणिपुर में पिछले 24 घंटों में 592 नए COVID19 मामले, 294 रिकवरी और 6 मौतें दर्ज़ की गई।
    सक्रिय मामले: 9538
    मृत्यु: 1039

  • 7:34 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। योग एक शारीरिक क्रिया ही नहीं बल्कि एक साधना भी है, जो आत्मा को परमात्मा से और मनुष्य को प्रकृति से जोड़कर शांतिपूर्ण विश्व का मार्ग दिखाती है। कोरोना काल में योग को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाए: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

  • 7:12 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पश्चिम बंगाल में भाजपा ने अगर किसी पार्टी को बहुत नुकसान पहुंचाया है तो वह कांग्रेस पार्टी है। बंगाल चुनाव में  भाजपा के ध्रुवीकरण के कारण ममता बनर्जी को फायदा पुहंचा। भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति से कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी

  • 6:50 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    केंद्र ने राज्यों से चिकित्सकों, स्वास्थ्य सेवा कर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को कहा।

  • 6:50 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    चिकित्सकों, स्वास्थ्य सेवा कर्मियों पर कोई हमला उनके बीच असुरक्षा की भावना पैदा कर सकता है : केंद्र ने राज्यों से उनकी सुरक्षा की अपील करते हुए कहा। 

  • 6:49 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले से पैदा हुई स्थिति बिगाड़ सकने वाली आपत्तिजनक सामग्रियों को लेकर सोशल मीडिया पर नजर रखी जाए :केंद्र ने राज्यों से कहा

  • 6:42 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    जब भारत में खेल के बारे में कोई जागरूकता नहीं थी। उस वक्त मिल्खा सिंह वो इंसान थे जिन्होंने भारत के झंडे को पूरी दुनिया में लहराया था। टोक्यो ओलंपिक आ रहा है वहां जो भी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करेगा हम उस प्रदर्शन को मिल्खा सिंह को समर्पित करेंगे: केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिज

  • 6:42 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 135 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 201 लोग डिस्चार्ज हुए और 7 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। 
    पॉजिटिविटी दर: 0.18%
    कुल सक्रिय मामले: 2,372
    कुल डिस्चार्ज: 14,04,889
    कुल मृत्यु: 24,907

  • 6:41 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    गोवा में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 302 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 419 लोग डिस्चार्ज हुए और 9 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। 
    कुल सक्रिय मामले: 3,473
    रिकवरी दर: 96.07%

  • 6:41 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली: दिल्ली पुलिस मुख्यालय में पुलिस ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया। स्पेशल सेल के ज्वाइंट सीपी ने बताया, "हमने यहां पर बंधक ऑपरेशन ड्रिल की। लोकल पुलिस, स्पेशल सेल, NSG, स्वाट और एंटी टेरर ऑपरेशन करने वाली टीमों ने इस ड्रिल में हिस्सा लिया।"

  • 6:41 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    लोक जनशक्ति पार्टी की जो पुरानी कमेटी थी, राष्ट्रीय हो, प्रदेश की हो या जितने भी प्रकोष्ठ हैं, सभी को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है। नई छोटी सी कमेटी तत्काल कार्य करने के लिए बनाई गई है, 8 लोगों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बनाई गई है: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस

  • 6:41 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 220 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 217 लोग डिस्चार्ज हुए और 5 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। रिकवरी दर:  95.26%

  • 5:41 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश: कोरोना की दूसरी लहर के कारण वाराणसी में आम और सब्जियों का निर्यात प्रभावित हुआ। एपिडा के असिस्टेंट जनरल मैनेजर ने बताया, "कोरोना काल में हवाई उड़ाने प्रभावित हुई, जिसके कारण निर्यात पर असर पड़ा है। बहुत जल्द यहां से दूसरे देशों के लिए निर्यात फिर से शुरू होगा।"

  • 5:34 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की अध्यक्षता में कैबिनेट ने फैसला किया है कि राज्य को अब पूरी तरह से अनलॉक (Unlock) किया जाएगा।

  • 5:32 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) ने सक्रिय Covid19 मामलों की संख्या में गिरावट के साथ प्रतिबंधों में ढील देना शुरू कर दिया है। इस पर गृह मंत्रालय ने शनिवार को उन्हें सावधानीपूर्वक व्यवस्थित तरीके से प्रक्रिया सुनिश्चित करने की सलाह दी।

  • 5:20 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया है। एक व्यक्ति ने बताया, "बारिश बहुत ज्यादा हुई है। कई जगह पानी भर गया है। जगह-जगह पानी भरने से मेरी गाड़ी बंद हो गई है।"

  • 5:20 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने 3 लोगों को ई-रिक्शा चोरी करने के आरोप में गिरफ़्तार किया। पुलिस अधिकारी ने बताया, "एक गिरोह ई-रिक्शा चोरी करता था। हमने 3 लोगों को गिरफ़्तार किया। इनके पास से नशीली गोलियों समेत, चाकू, मोटरसाइकिल और ई-रिक्शा बरामद हुआ है।"

  • 4:42 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    जम्मू-कश्मीर: बारामूला में पुलिस ने सेना के साथ मिलकर नार्को मॉड्यूल का पर्दाफाश किया। पुलिस अधिकारी ने बताया, "कुछ लोग नार्को मॉड्यूल चला रहे हैं। हमने नाकेबंदी की, वाहनों की तलाशी ली। हमने 10 लोगों को पकड़ा हैं। 7-8 किलो हेरोइन समेत कई हथियार मिले हैं। 22 लाख कैश भी मिला है।"

  • 4:32 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    प्रदेश में 2,10,97,238 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई जा चुकी है। इनमें से 39,86,564 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई। अब तक कुल मिलाकर 2,50,83,802 डोज़ लगाई जा चुकी है। 1 जुलाई से हम रोज़ 10 लाख डोज़ लगाने का प्रयास करेंगे: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य

  • 4:31 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हम भोपाल में राज्य स्तर के सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान की स्थापना करेंगे जिसमें अलग-अलग बीमारियों के बारे में शोध होगा। इसके माध्यम से डिग्री, डिप्लोमा के कुछ कोर्स भी शुरू करेंगे। इसके माध्यम से किसी नई बीमारी बारे में शोध और स्टडी कर पाएंगे: विश्वास सारंग,मध्य प्रदेश के मंत्री

  • 3:56 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    महिलाओं में कैंसर बहुत फैल रहा है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक ताने बाने के कारण वे बहुत बार ऐसी बीमारियों को छुपा जाती हैं। हम एक पिंक कैंपेन शुरू करेंगे। जिसके माध्यम से शहर, कस्बे और पंचायत में डॉक्टर जाएंगे, कैंप लगेंगे और महिलाओं की पूरी जांच की जाएगी: विश्वास सारंग

  • 3:56 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अगले सप्ताह दुशांबे में SCO की बैठक में हिस्सा लेंगे।

  • 3:56 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    इस वक्त प्रदेश में रिकवरी दर 98.4% चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 51 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। कल 2,73,426 कोविड टेस्ट किए गए। पॉजिटिविटी दर 0.1% है। अब तक प्रदेश में कुल 5,50,00,515 कोरोना जांच की गई है: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद

  • 3:55 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कुल सदस्यों ने कुछ समिति के चेयरमैन ने वर्चुअल कमेटी बैठक की मांग की थी, परन्तु लोकसभा के नियम प्रक्रिया के अंदर संसद की समितियों की बैठक गोपनीय होती है। कार्यवाही लंबी चलती है : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

  • 3:55 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    2 वर्ष संसद के कामकाज की दृष्टि से ऐतिहासिक भी रहे और परिणामदायक भी रहे। सभी सदस्यों के सक्रिय योगदान से संसद में कार्य उत्पादकता और कार्य निष्पादन की दृष्टि से हमने कोशिश की की सदन में सार्थक चर्चा हो, संवाद हो ताकि जो निर्णय हो, उससे समाज का कल्याण हो: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

  • 3:55 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    बिहार एकमात्र ऐसा राज्य है जिसने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं भी ली और समय रहते नतीजे भी प्रकाशित कर दिए... जो छात्र 2 परीक्षाओं में 8 अंक के अंतर से अनुत्तीर्ण रहे, उन्हें ग्रेस देकर पास करने का निर्णय लिया गया है: बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी

  • 3:55 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    1 जुलाई से सरकारी और निजी कार्यालय जिनके सभी कर्मचारियों को पूरी तरह से टीका लगाया गया है, वे कार्यालय के सामान्य समय के अनुसार काम कर सकते हैं: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

  • 3:55 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मिल्खा सिंह हमारे बीच नहीं रहे। ये पूरे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। वे हमेशा हमारी यादों में रहेंगे। उन्होंने बहुत से युवाओं को प्रेरणा दी। उनकी कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता: ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक

  • 12:40 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बारामूला ज़िले के उरी इलाके से तीन आतंकी साथियों को गिरफ्तार किया गया है। हथियार और गोला बारूद बरामद: जम्मू-कश्मीर पुलिस

  • 12:26 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

     मिल्खा सिंह का पंजाब सरकार राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करेगी। साथ ही पंजाब में सम्मान के तौर पर एक दिन का राजकीय शोक मनाया जाएगा: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह

  • 10:23 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हमने अपने महान खिलाड़ी को खो दिया, उनकी स्पीड, समर्पण और प्रेर​क व्यक्तित्व से उन्होंने लाखों दिलों में एक विशेष जगह बनाई। मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं: मिल्खा सिंह के निधन पर पीटी उषा, पूर्व एथलीट

  • 10:22 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    देश में कोरोना वायरस के 60,753 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,98,23,546 हुई। 1,647 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,85,137 हो गई है। 97,743 लोग डिस्चार्ज किए गए। डिस्चार्ज लोगों की कुल संख्या 2,86,78,390 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,60,019 है।

  • 9:24 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    संयुक्त राष्ट्र महासभा ने शुक्रवार को पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री रहे एंतोनियो गुतारेस को फिर से महासचिव नियुक्त किया है। उनका दूसरा कार्यकाल एक जनवरी 2022 से शुरू होगा। इससे पहले शक्तिशाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 193 सदस्यीय इस संस्था के लिए गुतारेस के फिर से निर्वाचन की सर्वसम्मति से सिफारिश की थी।

  • 9:23 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने सहित राजनीतिक प्रक्रियाओं को मजबूत करने की केंद्र की पहल के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जून को वहां के सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं। 

  • 9:22 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने घोषणा की कि देश में उनके कार्यभार संभालने के बाद से 150 दिन में कोरोना वायरस रोधी टीकों की 30 करोड़ खुराक लगाई गईं। बाइडन ने इसका श्रेय वैज्ञानिकों, कंपनियों, अमेरिकी लोगों और उनकी सरकार के प्रयासों को दिया। 

  • 7:59 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के महान धावक मिल्खा सिंह के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि भारत ने ऐसा महान खिलाड़ी खो दिया जिनके जीवन से उदीयमान खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती रहेगी । मिल्खा सिंह का लगभग एक महीने तक कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद चंडीगढ के पीजीआईएमईआर में निधन हो गया । वह 91 वर्ष के थे । मोदी ने ट्वीट किया ,‘‘ मिल्खा सिंह जी के निधन से हमने एक महान खिलाड़ी को खो दिया जिनका असंख्य भारतीयों के ह्रदय में विशेष स्थान था । अपने प्रेरक व्यक्तित्व से वे लाखों के चहेते थे । मैं उनके निधन से आहत हूं ।’’