A
Hindi News भारत राष्ट्रीय LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

<p>योग के रंग स्वामी...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV योग के रंग स्वामी रामदेव के संग

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं। 

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

लाइव टीवी

Latest India News

Live updates : Breaking News 31 May Live

  • 9:15 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मध्य प्रदेश में अब ऑक्सीजन, इंजेक्शन, वेंटिलेटर, ICU की दिक्कत नहीं आ रही है। संक्रमण दर केवल 1.59% ही रह गई है। 31 ज़िलों में 10 से कम कोरोना के मामले आ रहे हैं। कई ज़िलों में मामले शून्य में आ रहे हैं: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

  • 8:30 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 1,205 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 5,023 लोग डिस्चार्ज हुए और 48 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
    कुल सक्रिय मामले:  23,390

  • 8:18 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 865 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2,167 लोग डिस्चार्ज हुए और 19 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। कुल सक्रिय मामले: 13,621

  • 8:10 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    राजस्थान में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 1,498 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 8,000 लोग डिस्चार्ज हुए और 68 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। 
    कुल सक्रिय मामले: 42,654

  • 8:09 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 16,604 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 44,473 लोग डिस्चार्ज हुए और 411 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। कुल सक्रिय मामले: 3,13,730

  • 8:09 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मणिपुर में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 869 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 546 लोग डिस्चार्ज हुए और 14 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। 
    कुल सक्रिय मामले: 8,791

     

  • 7:18 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस 648 नए मामले आए, 1,622 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए और 86 मौतें हुईं।  
    पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या: 14,26,240
    कुल रिकवरी: 13,90,963
    सक्रिय मामले: 11,040
    कुल मौतें: 24,237

  • 7:18 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    अदालत ने ब्लैक फंगस रोधी दवा के वितरण पर केंद्र, दिल्ली सरकार से नीति बनाने को कहा

    दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को केंद्र और दिल्ली सरकार से कहा कि वे ब्लैक फंगस से पीड़ित रोगियों के उपचार में काम आने वाली दवा एंफोटेरिसिन-बी के वितरण पर एक नीति तैयार करें और जब तक दवा की कमी है, तब तक एक निश्चित आयु समूह या श्रेणी के लोगों को बाहर करने का ‘‘क्रूर निर्णय’’ करें। पीठ ने कहा कि निर्णय डॉक्टरों पर न छोड़ा जाए और इस संबंध में एक स्पष्ट नीति तैयार की जाए । इसने एक उदाहरण देते हुए कहा कि यदि दो रोगी हैं जिनमें से एक की उम्र 80 साल तथा एक की उम्र 35 साल है और दवा की केवल एक ही खुराक है तो यह किसे दी जानी जाए। न्यायमूर्ति विपिन सांघी और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की पीठ ने कहा, ‘‘यह वह गोली है जो आपको लेनी है’’ और ‘‘आपको यह क्रूर निर्णय करना है’’ जो आसान काम नहीं है। पीठ ने स्पष्ट किया कि वह यह बिलकुल नहीं कह रही है कि किसी एक व्यक्ति का जीवन किसी दूसरे से कम महत्वपूर्ण है। 

  • 7:17 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कोविड-19 की दूसरी लहर का आर्थिक प्रभाव बहुत बड़ा पड़ने की आशंका नहीं: मुख्य आर्थिक सलाहकार

  • 7:17 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    वित्त वर्ष 2019-20 की जीडीपी ग्रोथ 4% की तुलना में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए जीडीपी ग्रोथ -7.3% है: भारत सरकार

  • 7:17 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    केरल में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 12,300 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 28,867 लोग डिस्चार्ज हुए और 174 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
    कुल सक्रिय मामले: 2,06,982 
    कुल मृत्यु: 8,815

  • 7:16 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग(डीओपीटी) को रिपोर्ट करने में विफल रहने के लिए पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है: सरकारी सूत्र

  • 7:16 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    GST पिछले साल के मुकाबले इस साल काफी बढ़ा है। पिछले साल के सितंबर महीने के बाद से GST में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अप्रैल महीने में GST में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है: के. वी. सुब्रमण्यम, मुख्य आर्थिक सलाहकार, भारत सरकार

  • 8:46 AM (IST) Posted by Khushbu

    अलीगढ़ ज़िले में जहरीली शराब से हुई हुई मौतों के संबंध में 6 टीमें गठित की गई थीं जिनके द्वारा कई जगह दबिश डाली गई। पहले 48 घंटे के अंदर ही 17 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसमें कई ठेके के मालिक, कई सेल्समैन और केयरटेकर हैं: अलीगढ़ के SSP कलानिधि नैथानी,उत्तर प्रदेश

  • 8:46 AM (IST) Posted by Khushbu

    दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.23 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 85.15 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल-डीज़ल की कीमत क्रमश: 100.47 रुपये प्रति लीटर और 92.45 रुपये प्रति लीटर है।

  • 7:42 AM (IST) Posted by Khushbu

    मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 99 नए मामले आए और 2 मौतें हुईं। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 12,087 है जिसमें 3,034 सक्रिय मामले, 9,015 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 38 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार