नई दिल्ली। नीति आयोग में डायरेक्टर स्तर के एक अधिकारी में कोरोना वायरस की पुष्टि होने और नीति आयोग की इमारत को दो दिन के लिए सील करने की घटना के बाद केंद्र सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए एक नया निर्देश जारी किया है। बुधवार को जारी इस आदेश में सभी सरकारी कर्मचारियों को अपने-अपने मोबाइल में आरोग्यसेतु एप को डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया है।
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने निर्देश जारी कर कहा है कि सभी सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देशों का पालन कड़ाई से करने की अपील की जाती है। दिशा-निर्देश में कहा गया है कि केंद्र सरकार के कार्यालयों में काम करने वाले सभी अधिकारी व कर्मचारियों को (आउटसोर्स कर्मियों सहित) अपने मोबाइल में तुरंत आरोग्यसेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य है।
ऑफिस आने से पहले सभी को आरोग्यसेतु एप पर अपने स्टेट्स को जांचना चाहिए और जब एप सुरक्षित या निम्न जोखिम स्टेट्स दिखाए तभी ऑफिस आना चाहिए। दिशा-निर्देश में कहा गया है यदि एप में मॉडरेट या हाई-रिस्क स्टेट्स आ रहा है तो वे ऑफिस बिल्कुल भी न आएं और और अपने आप को 14 दिन के लिए सेल्फ आइसोलेट करें। जब एप में सेफ या लो रिस्क स्टेट्स आए तभी ऑफिस आएं। सभी मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, वैधानिक संस्थाओं में भी इन दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करवाने के लिए कहा गया है।
संक्रमितों की निगरानी के लिए आरोग्य सेतु आधारित बैंड लगाया जाएं : सुशील
बिहार के उपमुख्यमंत्री सह सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सुशील कुमार मोदी ने कोरोना संक्रमितों तथा पृथक—वास में भेजे गए लोगों की कलाई पर आरोग्यसेतु आधारित बैंड लगाने का सुझाव दिया ताकि उनके शरीर के तापमान, बीमारी के लक्षण व मूवमेंट की ट्रैकिंग व मॉनिटरिंग की जा सके। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जानकारी दी कि शीघ्र ही आरोग्य सेतु एप स्मार्ट फोन के साथ फीचर फोन पर भी डाउनलोड किया जा सकेगा।
Latest India News