नई दिल्ली: अकबरगंज रेलवे स्टेशन पर अकालतख्त ट्रेन में बम होने की खबर से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मिलते ही अमेठी पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया। यह बम ट्रेन के टॉयलट में मिला। पुलिस को ट्रेन से बम के पास एक चिट्ठी भी मिली है जिसमें लश्कर के कमांडर अबु दुजाना की मौत का बदला लेने की धमकी दी गयी है। ट्रेन कोलकाता से अमृतसर जा रही थी। ये भी पढ़ें: AAP ने पूरे देश में उड़ने का ख्याल छोड़ा, दिल्ली तक समेटे अपने पंख
बम की सूचना मिलने के बाद ट्रेन को अमेठी के इन्हौना के पास अकबरगंज हाल्ट के पास रोका गया था। बम की सूचना बी-3 एसी कोच में मिली थी। इसके बाद सभी यात्रियों को ट्रेन से उतारकर तलाशी ली गई। कोलकाता से अमृतसर जाने वाली ट्रेन संख्या 12317 में देर रात लगभग सवा 1 बजे संदिग्ध विस्फोटक की जानकारी मिली। घटना की जानकारी मिलने के बाद अमेठी पुलिस तो मौके पर पहुंच गई लेकिन बम निरोधक दस्ते को पहुंचने में सुबह का 4 बज गया।
आरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि जांच में पाया गया कि यह कम तीव्रता का विस्फोटक था। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस ट्रेन की छानबीन की गई और पूरी तरह संतुष्ट हो जाने के बाद ही ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
Latest India News