A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली हाईकोर्ट में बम की खबर, बम निरोधक दस्ता मौके पर

दिल्ली हाईकोर्ट में बम की खबर, बम निरोधक दस्ता मौके पर

SWAT कमांडो, बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर मौजूद है। पुलिस की जांच में ये पता चला है कि बम की धमकी वाली फोन कॉल नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से आई थी जिस नंबर से फोन आया वो नंबर वेस्टर्न यूपी का रजिस्टर्ड है।

Bomb scare- India TV Hindi Bomb scare

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट में बम होने की खबर आई है। इस खबर के बाद हाईकोर्ट में हड़कंप मच गया है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 11 बजे पुलिस के पास एक अनजान शख्स का फोन आया जिसने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट में बम रखा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने पूरे हाईकोर्ट परिसर में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। ये भी पढ़ें: लव जिहाद पर बड़ा खुलासा: एक हिंदू लड़की, मुसलमान लड़का और बड़ी साजिश

SWAT कमांडो, बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर मौजूद है। पुलिस की जांच में ये पता चला है कि बम की धमकी वाली फोन कॉल नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से आई थी जिस नंबर से फोन आया वो नंबर वेस्टर्न यूपी का रजिस्टर्ड है।

अभी तक मिली खबरों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को 100 नंबर पर कॉल कर एक शख्स ने बताया कि हाई कोर्ट में बम प्लांट किया गया है।

Latest India News