मेघालय में कोयला खदान हादसे को एक महीना बीत जाने के बाद आज नौ सेना के बचाव दल को एक मजदूर का शव मिला है। बता दें कि मेघालय की पूर्वी जयंतिया पहाड़ी में 13 दिसंबर को एक रेट होल खदान में अचानक पानी भर जाने के कारण 15 मजदूर फंस गए थे। जिसके बाद से उन्हें बचाने का प्रयास पिछले एक महीने से जारी थे। सुप्रीम कोर्ट ने भी मेघालय खदान हादसे पर चिंता जताते हुए मजदूरों का किसी भी स्थिति में पता लगाने का आदेश दिया था।
नौ सेना के अनुसार गुरुवार को भारतीय नौसेना के डाइवर्स ने आरओवी की मदद से 60 फीट और 210 फीट की गहराई पर एक मजदूर का शव दिखाई दिया। जिसके बाद बृहस्पतिवार को शव बरामद कर लिया। नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि शव को ‘रेट होल’ खदान के मुहाने तक लाया गया। बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों ने बताया कि खदान के भीतर शव दिखने के बाद नौसेना के गोताखोर इसे इसके मुहाने तक लाए।
Latest India News