हैदराबाद. किसी अपने की मौत के बाद परिवार वालों की आखिरी इच्छा उसकी एक आकिरी झलक देखने की होती है, लेकिन कोविड-19 महामारी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां परिवार वालों को अपने परिवार के सदस्य की मौत के बाद उसके शव की दूर से झलक भी न नसीब हुई।
दरअसल मामला सामने आया है तेलंगाना से, जहां राशिद खान नाम के व्यक्ति का शव अस्पताल से गुम हो गया था। बाद में जानकारी मिली कि राशिद के शव को किसी अन्य परिवार ने अपना रिश्तेदार समझकर दफना दिया। इस बात की जानकारी खुद राशिद के भाई ने दी। राशिद के परिवार ने इससे पहले मामले में मदद को लेकर राज्य के सीएम के चंद्रशेखर राव से भी मदद की गुहार लगाई थी।
जांच के दौरान पुलिस ने राशिद के परिवार को बताया कि उसका शव दूसरे परिवार द्वारा 10 जून को दफना दिया गया है। राशिद के भाई ने बताया कि अस्पताल में मोहम्मद नाम के एक व्यक्ति की मौत कोरोना की वजह से हुई, उसकी परिवार ने राशिद के शव को मोहम्मद का शव समझकर दफना दिया। आमिर ने बताया कि उनके भाई को फेफड़ों के संक्रमण की वजह से अस्पलात में भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई।
Latest India News