नई दिल्ली। असम के क्षेत्रीय दल बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट ने नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन किया है। राज्यसभा में बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के सांसद विश्वजीत दैमरी ने कहा कि उनकी पार्टी नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन करती है। इस विधेयक के बारे में इस तरह की खबरें आ रही हैं कि पूर्वोत्तर के राज्यों में इसका भारी विरोध हो रहा है, लेकिन बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के नागरिकता संशोधन विधेयक को समर्थन ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा कि पूर्वोत्तर में अधिकतर लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं।
लोकसभा से सोमवार रात को पास होने के बाद नागरिकता संसोधन विधेयक को आज राज्यसभा में पेश किया गया है, विधेयक पर चर्चा के दौरान इसके समर्थन और विरोध में अलग अलग दलों ने अपनी राय रखी है, अभी तक जो चर्चा हुई है उसमें भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट ने इस बिल का समर्थन किया है जबकि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने विरोध किया है।
Latest India News