पटना (बिहार): पटना के मनेर हल्दी छपरा में गंगा नदी नें बालू से भरी नाव डूब गई। नाव में 20 लोग सवार थे जिनमें से 16 को बचा लिया गया है। 2 लोगों को इलाज के PMCH भेजा गया है और दो अभी लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
बता दें कि नाव पर बालू लादकर ये लोग छपरा के डोरीगंज जा रहे थे तभी बीच नदी में हादसा हुआ।
Latest India News