A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पटना: बालू से भरी नाव बीच गंगा में डूबी, 16 लोगों को बचाया गया, 2 अभी भी लापता

पटना: बालू से भरी नाव बीच गंगा में डूबी, 16 लोगों को बचाया गया, 2 अभी भी लापता

पटना के मनेर हल्दी छपरा में गंगा नदी नें बालू से भरी नाव डूब गई। नाव में 20 लोग सवार थे जिनमें से 16 को बचा लिया गया है...

<p>Representational pic</p>- India TV Hindi Representational pic

पटना (बिहार): पटना के मनेर हल्दी छपरा में गंगा नदी नें बालू से भरी नाव डूब गई। नाव में 20 लोग सवार थे जिनमें से 16 को बचा लिया गया है। 2 लोगों को इलाज के PMCH भेजा गया है और दो अभी लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

बता दें कि नाव पर बालू लादकर ये लोग छपरा के डोरीगंज जा रहे थे तभी बीच नदी में हादसा हुआ।

Latest India News