A
Hindi News भारत राष्ट्रीय महाराष्ट्र के दहानु तट पर पिकनिक मनाने गए छात्रों की नाव डूबी, 4 छात्र डूबे, 32 को बचाया गया

महाराष्ट्र के दहानु तट पर पिकनिक मनाने गए छात्रों की नाव डूबी, 4 छात्र डूबे, 32 को बचाया गया

महाराष्ट्र के पालघर जिले में दहानु तट के पास 40 छात्रों को लेकर जा रही एक नौका डूबने से 4 बच्चे डूब गए और 4 अन्य लापता हैं।

boat capasize- India TV Hindi boat capasize

मुंबई: महाराष्ट्र के पालघर जिले में दहानु तट के पास 40 छात्रों को लेकर जा रही एक नौका डूबने से 4 बच्चे डूब गए और 4 अन्य लापता हैं। पुलिस ने बताया कि 32 छात्रों को बचाया गया और तटरक्षक कर्मी और स्थानीय मछुआरे समुद्र में लापता छात्रों की तलाश और बचाव अभियान में जुटे हैं । पालघर के पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ सिंगे ने पीटीआई भाषा को बताया कि दहानु के आंबेडकर नगर क्षेत्र में मासूली निवासी सोनल भगवान श्रुति और जाह्नवी हरीश श्रुति के शव बरामद किये गए। 

सिंगे ने बताया कि दहानु के परनाका में पोंडा स्कूल और जूनियर कॉलेज के 40 छात्रों को ले जा रही नौका दिन में साढ़े 11 बजे डूब गयी। छात्र पिकनिक पर निकले थे।सिंगे ने बताया, ‘‘तटरक्षक ने बचाव अभियान में नौका और विमानों को लगाया है । तटीय पुलिस जैसे कई विभागों के कर्मी भी तलाश अभियान में जुटे हैं।’’ तटरक्षक के प्रवक्ता ने बताया कि यह स्थान दहानु तट से करीब 20 मील दूर है । 

Latest India News