नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (DMRC) की ब्लू लाइन मेट्रो सेवा का आगे विस्तार होने जा रहा है और 9 मार्च से यह सेवा नोएडा के सेक्टर 62 होते हुए नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी स्टेशन तक शुरू होने जा रही है। DMRC की तरफ से ब्लू लाइन मेट्रो सेवा के विस्तार को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। इस विस्तार के साथ ब्लू लाइन पर मेट्रो स्टेशनों की संख्या 44 से बढ़कर 50 हो जाएगी।
Blue line metro extension to Noida Sector 62 and Noida Electronic City
DMRC की घोषणा के मुताबिक मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त ने ब्लू लाइन पर नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रोनिक सेंटर के बीच मेट्रो सेवा चलाने के लिए अनुमती दे दी है, यात्रियों के लिए यह सेवा 9 मार्च सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी।
मेट्रो की ब्लू लाइन पर फिलहा द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा सिटी सेंटर तक कुल 44 स्टेशन हैं, अब नोएडा सिटी सेंटर से आगे नोएडा सेक्टर 34, नोएडा सेक्टर 52, नोएडा सेक्टर 61, नोएडा सेक्टर 59, नोएडा सेक्टर 62 और नोएडा इलेक्ट्रोनिक सेंटर स्टेशन होंगे, यानि ब्लू लाइन पर कुल स्टेशनों की संख्या बढ़कर 50 होने जा रही है।
Latest India News