असल जिंदगी में ब्लैक पैंथर यानि काला तेंदुए बहुत कम देखने को मिलते हैं लेकिन वन अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक ब्लैक पैंथर किसी कॉलेज के कॉरिडोर में घूमता हुआ देखा गया है। भारतीय वन सेवा के अधिकारी प्रवीण कासवान ने अपने ट्वीटर हेंडल से वीडियो को शेयर किया है और कहा है कि कर्नाटक के एक कॉलेज में ब्लैक पैंथर कॉरिडोर में घूमता हुआ देखा गया है।
ब्लैक पैंथर का वीडियो शेयर करते हुए प्रवीण कासवान ने लिखा, "कर्नाटक में एक कॉलेज में निरीक्षण के लिए जब ब्लैक पैंथर पहुंचा।"वन सेवा अधिकारी ने लिखा कि ब्लैक पैंथर भी एक सामान्य तेंदुए की तरह होता है जो रंग में काला होता है।
दरअसल कार्टून फिल्म मोगली में एक काले तेंदुए का किरदार है और फिल्म में उस तेंदुए का नाम बघीरा है। पिछले कुछ सालों के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में कुछेक जगहों पर ब्लैक पैंथर देखने को मिले हैं, तभी से सामान्य बोलचाल में इन्हें बघीरा कहा जाने लगा है।
Latest India News