नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। तोगड़िया ने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा राम मंदिर के लिए " कमजोर आंदोलन " शुरू कर सकती है , ताकि दूसरे दलों को " हिंदुत्व विरोधी " बताकर बहुसंख्यक मत अपने पक्ष में किया जा सके। तोगड़िया ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने संसद में बहुमत हासिल करने के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने के लिए कानून बनाने के 1989 के अपने पालमपुर प्रस्ताव पर पलटी मार ली।
तोगड़िया ने कहा कि न तो कोई विकास हुआ और न ही सरकार ने पिछले चार वर्षों में राम मंदिर का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि सरकार सभी मोर्चों पर असफल हो गई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने के हिंदुओं के सपने को नजरअंदाज न करें। इससे पहले तोगड़िया प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी सरकार पर अपना इनकाउंटर करने की साजिश रचने की भी आरोप लगा चुके हैं।
Latest India News