दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखें नज़दीक आते देख सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। आम आदमी पार्टी को कड़ी टक्कर देने की कोशिश कर रही भारतीय जनता पार्टी भी अपने स्टार प्रचारकों के साथ मैदान में आ गई है। बुधवार को पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है। ये प्रचारक दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। इस लिस्ट में बॉलीवुड स्टार और सांसद सनी देओल से लेकर भोजपुरी रवि किशन और स्टार निरहुआ तक के नाम शामिल हैं।
पार्टी ने चुनाव आयोग को अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट सौंप दी है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर दिल्ली के सभी सातों सांसदों मनोज तिवारी, गौतम गंभीर, हंसराज हंस, रमेश बिधूड़ी, विजय गोयल, प्रवेश वर्मा, मीनाक्षी लेखी के नाम शामिल हैं। इसके अलावा लिस्ट में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, हर्ष वर्धन, थावरचंद्र गहलोत, प्रकाश जावड़ेकर, स्मृति ईरानी के नाम भी शामिल हैं।
भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी यहां चुनाव प्रचार करते दिखेंगे, इसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, जयराम ठाकुर, त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम हैं। साथ ही हेमा मालिनी, शिवराज सिंह चौहान, रमेश पोखरियाल के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
Latest India News
Related Video