A
Hindi News भारत राष्ट्रीय BJP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, मांगी प. बंगाल में रथयात्रा निकालने की अनुमति

BJP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, मांगी प. बंगाल में रथयात्रा निकालने की अनुमति

BJP ने पश्चिम बंगाल में अपनी रथयात्रा निकालने के लिए सोमवार को उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।

<p>सुप्रीम कोर्ट</p>- India TV Hindi Image Source : PTI सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: BJP ने पश्चिम बंगाल में अपनी रथयात्रा निकालने के लिए सोमवार को उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। पार्टी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय की खंडपीठ के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें रथयात्रा निकालने की अनुमति देने वाले एकल न्यायाधीश के आदेश को रद्द कर दिया था।

उच्चतम न्यायालय की रजिस्ट्री के एक अधिकारी ने बताया कि उसे उच्च न्यायालय की खंडपीठ के आदेश के खिलाफ BJP की अपील प्राप्त हुई है। अधिकारियों ने बताया कि याचिका की जांच की जा रही है। BJP ने अपनी विशेष अनुमति याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग की है।

बता दें कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में भाजपा की ‘रथ यात्रा’ को अनुमति देने वाला एकल पीठ का आदेश शुक्रवार को रद्द कर दिया था। मुख्य न्यायाधीश देबाशीष कारगुप्ता और न्यायमूर्ति शम्पा सरकार की खंडपीठ ने मामला वापस एकल पीठ के पास भेजते हुए कहा था कि वो इस पर विचार करते वक्त राज्य सरकार की ओर से दी गई खुफिया जानकारी को ध्यान में रखे।

(इनपुट- भाषा)

Latest India News