नई दिल्ली: भाजपा प्रमुख अमित शाह ने पांच कैबिनेट मंत्रियों के साथ सोमवार को आरएसएस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की और नरेन्द्र मोदी सरकार की विभिन्न नीतियों पर विचार-विमर्श किया। इसमें बहुप्रतीक्षित शिक्षा नीति तैयार करने पर भी चर्चा हुई। संघ, इसके सहयोगियों, भाजपा और सरकार के बीच समन्वय बैठक की अध्यक्षता आरएसएस के संयुक्त सरकार्यवाह कृष्णा गोपाल ने की।
मंत्रियों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सेवा समूह, शिक्षा समूह, सामाजिक समूह और विचार समूह के प्रतिनिधियों के बीच इससे पहले कई दौर की बैठक हो चुकी हैं।भाजपा का प्रतिनिधित्व शाह , पार्टी के उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे , महासचिव राममाधव और महा सचिव (संगठन) रामलाल ने किया। सरकार का प्रतिनिधित्व पांच मंत्रियों -- राज्यवर्द्धन राठौड़ , जे पी नड्डा , मेनका गांधी , महेश शर्मा और प्रकाश जावड़ेकर ने किया। आरएसएस का प्रतिनिधित्व सेवा भारती , आरोग्य भारती , राष्ट्रीय सेविका समिति , विद्या भारती और संस्कार भारती आदि ने किया।
Latest India News