A
Hindi News भारत राष्ट्रीय BJP सांसद हंस राज हंस ने की JNU का नाम बदलने की मांग, कहा- मोदी के नाम पर भी कुछ होना चाहिए

BJP सांसद हंस राज हंस ने की JNU का नाम बदलने की मांग, कहा- मोदी के नाम पर भी कुछ होना चाहिए

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली सीट से भाजपा सांसद और गायक हंस राज हंस ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) का नाम बदलकर पीएम मोदी के नाम पर MNU रखने की मांग की।

BJP MP Hans Raj Hans- India TV Hindi Image Source : PTI BJP MP Hans Raj Hans (File Photo)

नई दिल्ली: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली सीट से भाजपा सांसद और गायक हंस राज हंस ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) का नाम बदलकर पीएम मोदी के नाम पर MNU रखने की मांग की। हंस राज हंस ने यह मांग JNU के ही एक कार्यक्रम में की। उन्होंने कहा कि ‘मैं तो कहता हूं कि JNU का नाम बदल कर MNU कर दो। मोदी के नाम पर भी तो कुछ होना चाहिए।’

जम्मू-कश्मीर से हटाए गए अनुच्छेद 370 पर लोगों को संबोधित करते हुए सांसद हंस राज हंस ने कहा कि ‘दुआ करो सब अमन से रहें। बम न चलें। हमारे बुजुर्गों ने गलतियां की हैं और हम भुगत रहे हैं।' इलके अलावा उन्होंने कहा कि ‘लोग किसी भी तरफ से मरें, मरता एक मां का बेटा है, बाद में चाहे उन्हें सम्मानित करते रहें लेकिन मां का बेटा तो वापिस नहीं आता।’ 

उन्होंने वहां बैठे लोगों से पूछा कि ‘इसका नाम जेएनयू क्यों है?’ फिर लोगों द्वारा JNU का मतलब जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी बताए जाने पर उन्होंने कहा कि ‘उन्हीं की वजह से (कश्मीर में) कुछ हुआ था। मैं तो कहता हूं, सुनने में अजीब लगेगा कि इसका नाम MNU कर दो। मोदी जी के नाम पर भी कुछ होना चाहिए।'

Latest India News