A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कर्नाटक: भाजपा सांसद ने सीएम सिद्धरमैया को कहा ‘‘आतंकवादी’’, हिन्दू कार्यकर्ताओं की हत्या पर चुप रहने का आरोप

कर्नाटक: भाजपा सांसद ने सीएम सिद्धरमैया को कहा ‘‘आतंकवादी’’, हिन्दू कार्यकर्ताओं की हत्या पर चुप रहने का आरोप

जैसे-जैसे कर्नाटक के विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं राजनीतिक बयान तेज हो गए हैं।

कर्नाटक के...- India TV Hindi Image Source : PTI कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया।

बेंगलुरू: जैसे-जैसे कर्नाटक के विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं राजनीतिक बयान तेज हो गए हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही तरफ से एक दूसरे पर तीखे हमले किए जा रहे हैं। ऐसे ही एक बयान में बीजेपी सांसद राजनीतिक मार्यदा को लांघते हुए सीएम सिद्धरमैया को आतंकवादी बोल गए। भाजपा सांसद नलिन कुमार कटील ने राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को ‘‘आतंकवादी’’ कहा और उन पर आरोप लगाया कि वह चुप रहकर राज्य में हिंदू कार्यकर्ताओं की कथित हत्या का समर्थन कर रहे हैं।

​  दक्षिण कन्नड से सांसद कटील ने सिद्धरमैया को ‘‘सुल्तान सिद्धरमैया’’ कहा और देश में आतंकवाद के लिए कांग्रेस और इंदिरा गांधी को जिम्मेदार ठहराया। कटील ने कहा, ‘‘इस देश में आतंकवाद के लिए प्रेरणा का स्रोत कांग्रेस है, इंदिरा गांधी ने भिंडरांवाले (जरनैल सिंह भिंडरांवाले) के जरिये आतंकवादी बनाये।’’ उन्होंने बंटवाल में पार्टी की एक रैली में कहा, ‘‘इसलिए कांग्रेस ने आतंकवाद का समर्थन किया, इंदिरा गांधी ने आतंकवादी बनाये लेकिन इस राज्य के मुख्यमंत्री इस सब से आगे चले गए हैं और वह स्वयं एक आतंकवादी बन गए हैं।’’ उन्होंने सिद्धरमैया पर कर्नाटक में हिंदू कार्यकर्ताओं की कथित हत्या पर चुप रहने का अरोप लगाते हुए कहा कि जो आतंक के कृत्य का समर्थन करता है वह भी एक आतंकवादी है। 

Latest India News