नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड से विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। उनका राजधानी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा था। यहीं उनका निधन हुआ। सुरेंद्र सिंह जीना अल्मोड़ा की साल्ट विधानसभा सीट से विधायक थे। उनकी पत्नी की कुछ ही दिनों पहले हार्ट अटैक की वजह से मौत हुई थी।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डा देवेंद्र भसीन ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से कोविड 19 के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती अल्मोडा जिले के सल्ट से विधायक जीना ने तडके चार बजे अंतिम सांस ली। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशी धर भगत ने जीना के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह युवा, ऊर्जावान व योग्य कार्यकर्ता और विधायक थे और हमेशा संगठन व जनहित में सक्रिय रहते थे।
उन्होंने कहा, 'वह एक शालीन व्यक्ति थे और हर वर्ग में लोकप्रिय थे ।उनके निधन से पार्टी व समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है।' उन्होंने ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने तथा उनके परिवार को असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है। भगत ने कहा कि हाल में उनकी पत्नी का निधन हुआ था और अब उनके निधन से परिवार पर अथाह दुःख आ पड़ा है और ईश्वर यह दोहरा दुःख सहन करने की शक्ति परिवार को दे।
आपको बता दें कि सुरेंद्र सिंह जीना पिछले दो बार से अल्मोड़ा की साल्ट विधानसभा सीट से चुनाव जीत कर विधायक बने थे। साल 2017 में उन्होंने 3 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी जबकि साल 2012 में उन्होंने साढ़े चार हजार वोटों से कांग्रेस के प्रत्याशी को हराया था।
Latest India News