बलिया: उत्तर प्रदेश के बैरिया से BJP विधायक सुरेंद्र सिंह ने आपत्तिजनक भाषा का उपयोग कर विवाद खड़ा कर दिया है। सुरेंद्र सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 'रावण' और उनकी बहन प्रियंका गांधी को 'शूर्पणखा' बताया है। तो वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान राम बताया है। उन्होंने कहा, 'राम की भूमिका मोदी द्वारा निभाई जा रही है।' सुरेंद्र सिंह ने कहा, 'रावण राहुल गांधी हैं और उन्होंने अपनी बहन को शूर्पणखा की भूमिका में भेजा है।'
सुरेंद्र सिंह ने ये बयान ऐसे वक्त में दिया है जब बिहार की राजधानी पटना में लगे पोस्टर में राहुल गांधी को राम की भूमिका में दर्शाया गया है। पोस्टर पर लिखा है- “वे राम नाम जपते रहे! तुम बनकर राम जियो रे”। इस लाइन के साथ पोस्ट के बीच में भगवान राम के अवतार में राहुल गांधी हैं, तो वहीं पोस्टर में कांग्रेस के बड़े नेताओं को भी जगह दी गई है।
सुरेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा, ''आप जानते हैं कि जब राम और रावण का युद्ध होने वाला था तो पहले रावण ने अपनी बहन शूर्पणखा को भेजा था।'' उन्होंने कहा, ''राम की भूमिका में मोदी हैं और रावण की भूमिका में राहुल हैं, जिन्होंने अपनी बहन शूर्पणखा को उतारा है। मान कर चलिए कि लंका विजय हो गई। इसमें कोई संदेह नहीं है कि मोदी फिर से भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।''
ये कोई पहला मौका नहीं है जब सुरेंग्र सिंह ने विवादित बयान दिया है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि हिंदू की आबादी बढ़नी चाहिए। हर महंत की इच्छा है कम से कम पांच बच्चे, हिंदू युगल कम से कम पांच बच्चे पैदा करे तो भारतीय ताकत बनी रहेगी। हिंदुस्तान में हिंदुत्व बना रहेगा।
Latest India News