अंबाला। अंबाला के आसमान आज एक बड़ा हादसा होने से बच गया। आज सुबह नियमित उड़ान पर निकले भारतीय वायुसेना के जगुआर विमान के इंजन से एक पक्षी टकरा गया। हालात को काबू में लाते हुए पायलट को इमर्जेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। साथ ही पायलट भी सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा। लेकिन लैंडिग से पहले पायलट ने खाली जगह देखकर विमान में लदे प्रैक्टिस बमों और फ्यूल टैंक को नीचे गिरा दिया। जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।
भारतीय वायु सेना के सूत्रों के अनुसार पक्षी टकराने की वजह से विमान का एक इंजन फेल हो गया। इसके बाद जगुआर का पायलट विमान को सुरक्षित अंबाला एयरबेस में उतारने में सफल रहा। इस बीच छोटे प्रैक्टिस बमों को एयरक्राफ्ट से गिरा दिया गया। एयरफोस ने इन प्रैक्टिस बमों को बरामद कर लिया है।
Latest India News