नई दिल्ली. सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने एक साल तक हर महीने पीएम केयर्स कोष में 50 हजार रुपए दान करने का फैसला किया है। इसके तहत उन्होंने पहले महीने के लिये 50 हजार रुपये दान कर दिए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनरल रावत पहले ही अप्रैल महीने के लिये दान कर चुके हैं और अगले साल मार्च तक हर महीने ऐसा करते रहेंगे।
सेना के एक अधिकारी ने बताया, ''वह अपने मासिक वेतन का 20 प्रतिशत हिस्सा पीएम-केयर्स में दान करेंगे। वह कुल मिलाकर कुल छह लाख दान में देंगे।'' देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल रावत ने मार्च में रक्षा मंत्रालय और तीनों सेनाओं द्वारा लिये गए फैसले के तहत प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपातकालीन स्थिति राहत कोष (पीएम-केयर्स) में एक दिन का वेतन दान दिया था।
Latest India News