A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बिहार: मुर्गे की हत्या के बाद मचा बवाल, 7 लोगों पर दर्ज हुई FIR, पुलिस भी परेशान

बिहार: मुर्गे की हत्या के बाद मचा बवाल, 7 लोगों पर दर्ज हुई FIR, पुलिस भी परेशान

बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां एक मुर्गे की हत्या का मामला थाने की चौखट तक जा पहुंचा है।

Chicken Murder, Cock Murder, Chicken Murder Bihar, Hen Murder Bihar- India TV Hindi बिहार: मुर्गे की हत्या के बाद मचा बवाल, 7 लोगों पर दर्ज हुई FIR, पुलिस भी परेशान | Pixabay Representational

भभुआ: बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां एक मुर्गे की हत्या का मामला थाने की चौखट तक जा पहुंचा है। बताया जा रहा है कि आपस में विवाद के दौरान एक शख्स ने अपने पड़ोसी के मुर्गे को मार डाला। इसके बाद बवाल इतना बढ़ा कि मामला थाने तक पहुंच गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि मारे गए मुर्गे के गले पर ब्लेड चला था।

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया, ‘दुर्गावती थाना क्षेत्र के तिरोजपुर गांव निवासी कमला देवी का पड़ोस के ही एक परिवार से विवाद चल रहा था। 2 दिन पूर्व भी किसी बात को लेकर दोनों परिवारों में विवाद हो गया। इसर क्रम में पड़ोसी ने दौड़ा कर कमला देवी के पालतू एक मुर्गे को पकड़ लिया और उसे मार डाला।’ आरोप है कि मुर्गे की जान लेने के अलावा आरोपी ने उस दौरान कमला देवी और उसके पुत्र इंदल के साथ भी मार-पीट की।

मोहनिया के पुलिस उपाधीक्षक रघुनाथ सिंह ने बताया, ‘कमला देवी के बयान पर इस मामले की एक प्राथमिकी भादवि की धारा 429, 341, 323 के तहत दर्ज कर ली गई है, जिसमें सात लोगों को आरोपी बनाया गया है। प्रावधान के मुताबिक मृत मुर्गे का पोस्टमार्टम प्रखंड पशु अस्पताल दुर्गावती में कराया गया।’ पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मुर्गे की गर्दन पर ब्लड चलने का प्रमाण मिला है। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। (IANS)

Latest India News