पटना (Bihar TET Results 2017) : बिहार बोर्ड ने गुरुवार को बिहार प्रारंभिक शिक्षक (ट्रेड) पात्रता परीक्षा (टीईटी) का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। इस बार परीक्षा में 2 लाख 12 हजार 512 छात्र शामिल हुए थे जिसमें से 37 हजार 151 छात्र पास हुए हैं। इस तरह इस साल सिर्फ 17 प्रतिशत छात्र ही यह परीक्षा पास कर पाए।
Exam Results देखने के लिए bsebonline.net.in पर क्लिक करें
बिहार टीईटी परीक्षा (bihar Tet exam) का रिजल्ट बोर्ड ने bsebonline.net.in पर जारी कर दिया है,छात्र इसे लॉग इन करके अपना परीक्षा परिणाम जान सकते हैं।
Tet Exam Results 2017 : छात्र टीईटी एग्जाम रिजल्ट 2017 को www.biharboard.ac.in पर क्लिक करके देख सकते हैं।
Tet Exam Results 2017 : टीईटी एग्जाम रिजल्ट 2017 की कुछ खास बातें
1. बिहार टीईटी परीक्षा 2017 में कुल 2 लाख 12 हजार 555 छात्र शामिल हुए लेकिन घोषित परिणामों में केवल 37 हजार 151 छात्र ही पास हुए है।
2. वर्ग 1 से 5 तक की परीक्षा में 16.07 फीसदी और वर्ग 6 से 8 तक की परीक्षा में 17.84 छात्रों को सफलता मिली है।
3. 11351 छात्रों का परीक्षा परिणाम अमान्य घोषित किया गया है।
4. बोर्ड अधिकारियों के अनुसार टीईटी में कुछ सवालों के विकल्प गलत थे,साथ ही कुछ ऐसे सवाल भी थे जिनकी छपाई में गड़बड़ी थी।
गौरतलब है कि बिहार बोर्ड ने TET की परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई को आयोजित किया था।
Latest India News