A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पटना के फतुआ में मस्ताना घाट पर बड़ा हादसा, गंगा नदी में नाव पलटने से 4 महिलाओं के डूबने की आशंका

पटना के फतुआ में मस्ताना घाट पर बड़ा हादसा, गंगा नदी में नाव पलटने से 4 महिलाओं के डूबने की आशंका

नाव पर कुल 10 लोग सवार थे जो कि माघ पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी में स्नान करने आए थे...

boat capsized- India TV Hindi boat capsized

पटना: बिहार की राजधानी पटना के फतुआ में एक नाव गंगा नदी में डूब गई। मस्ताना घाट के पास आज सुबह करीब दस बजे हुए इस हादसे में चार महिलाओं के डूब जाने की आशंका जतायी जा रही है। नाव में एक ही परिवार के करीब 10 लोग सवार थे जिनमें से तीन महिला सहित पांच लोगों को बचा लिया गया है।

नाव में सवार परिवार गया से आया था और माघ पूर्णिमा के मौके पर गंगा में स्नान करने के लिए गया था। एक शख्स अभी तक लापता है जिसकी तलाश की जा रही है।

फतुहा थाना प्रभारी नसीम अहमद ने बताया कि गंगा नदी में एक छोटी नौका डूबने से उसपर सवार गया जिले के रूनिया गांव के एक ही परिवार की चार महिलाओं के डूबने की आशंका है।

उन्होंने बताया कि उक्त नौका पर कुल 10 लोग सवार थे जो कि माघ पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी में स्नान करने आए थे। घटना में तीन महिला और दो पुरूष नदी से सकुशल बाहर निकल गए। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ के गोताखोर लापता महिलाओं की तलाश में लगे हुए हैं।

देखिए वीडियो-

Latest India News