पटना: बिहार सरकार की समाज कल्याण मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मंजू वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनके पति मुजफ्फरपुर केस में निर्दोष हैं और गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें सीबीआई पर पूरा भरोसा है और इस केस में दूध का दूध और पानी का पानी होगा। उन्होंने कहा कि केवल ब्रजेश ठाकुर से बात करने से ही मेरे पति दोषी नहीं हो जाते।
मंजू वर्मा ने कहा कि किसी और बचाने के लिए विपक्ष ने सारा ठीकरा मेरे पति पर फोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष मुझे काम करने से भी रोक रहा था। मंजू वर्मा ने कहा राजनीतिक और सामाजिक जीवन में हमलोगों के पास कई लोगों के फोन आते हैं और हमें फोन रिसीव करना पड़ता है। इसलिए केवल फोन पर बात करने से मेरे पति दोषी नहीं साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि अगर केवल ब्रजेश ठाकुर से बात करना मेरे पति का गुनाह है तो फिर उन लोगों पर भी कार्रवाई हो जो ब्रजेश ठाकुर से फोन पर संपर्क में रहे।
मंजू वर्मा ने कहा कि जिस औरत ने मेरे पति का नाम लिया है मैं उसपर मानहानि का मुकदमा करूंगी। मंजू वर्मा ने कहा तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि नेता विपक्ष जिस तरह की बात कर रहे हैं तो वही बताएं कि जब पतंग उत्सव में हुए हादसे में बच्चों की मौत हुई थी तो उन्होंने इस्तीफा क्यों नहीं दिया था।
Latest India News