A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कोरोना वायरस से शख्स की मौत पर सीएम नीतीश ने जताया शोक, मुआवजे का किया ऐलान

कोरोना वायरस से शख्स की मौत पर सीएम नीतीश ने जताया शोक, मुआवजे का किया ऐलान

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बिहार सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए लॉकडाउन का ऐलान किया है। बिहार के सभी जिला मुख्यालय सभी अनुमंडल मुख्यालय सभी ब्लॉक मुख्यालय में 31मार्च तक लॉकडाउन रहेगा।

Nitish kumar- India TV Hindi Nitish kumar

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित एम्स में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की मौत पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नीतीश ने कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की मौत पर शोक व्यक्त किया है और मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है। मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुमान्य सहायता राशि देने का निर्देश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि गत 16 मार्च को बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस से किसी की मृत्यु होने की स्थिति में मृतक के निकटतम संबंधी को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की थी ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस का संकट काफी गंभीर है और बचाव के लिए सभी नागरिकों को सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की सतर्कता ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का उपाय है। उन्होंने कहा ‘‘बचाव के लिये सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक एवं आपसी दूरी बनाना) सबसे बेहतर तरीका है। लोग यथासंभव अपने घरों में ही रहें।’’ मुख्यमंत्री ने अपील की कि कोई भी व्यक्ति बीमारी के लक्षण तथा अपना भ्रमण इतिहास नहीं छुपाये तथा लक्षण आने पर तुरंत इलाज के लिये सूचित करे। बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि पटना स्थित एम्स में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की कल शनिवार की सुबह करीब दस बजे मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि एम्स में भर्ती कोरोना वायरस संक्रमित एक अन्य मरीज को पृथक रखा गया है ।

बिहार में जनता कर्फ्यू़ के कारण लोगों के अपने अपने घरों से नहीं निकलने के कारण आज प्रदेश में सडकें सूनी रहने के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केन्द्र सरकार को, उनके अनुरोध पर ट्रेन सेवा एवं अन्तर-राज्यीय बस सेवा को बंद करने के लिये धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा ‘‘कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये हमने केन्द्र सरकार से ट्रेन एवं अन्तर-राज्यीय बस सेवा बंद करने का अनुरोध किया था। केन्द्र सरकार को हमारे अनुरोध पर विचार करते हुये ट्रेन एवं अन्तर्राज्यीय बस सेवा बंद करने के लिये धन्यवाद।’’ साथ ही मुख्यमंत्री ने भारत सरकार से कुछ दिनों के लिये वायु सेवा को बंद करने का अनुरोध भी किया है।

Latest India News